
Sports Desk: भारत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी होने जा रही है। साल 2022 में उन्होंने आखरी बार बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। अब लगभग 3 साल के बाद दोबारा से बल्ला थामने के लिए तैयार हैं। दरअसल, 22 फरवरी 2025 से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर बने हैं। भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ उसी दिन खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत नवी मुंबई स्टेडियम में होगी।
22 फरवरी से शुरू हो रहे इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में कुल 6 टीमें एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी। 20-20 ओवरों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस लीग में सभी रिटायर्ड क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के कप्तान हैं।
राउंड रोबिन फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसके बाद फिर नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों को 5-5 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस राउंड में टॉप कर पर रहने वाली टीमें में सेमीफाइनल के लिए जगह बनाएंगी। उसके बाद सेमीफाइनल में जीतने वाली दो टीम 16 मार्च को रायपुर में फाइनल खेलने उतरेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुणे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सीरीज में इंग्लैंड का सफाया
सभी 6 टीमों के कप्तानों पर एक नजर डालें, तो भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन, साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस और श्रीलंका के कुमार संगकारा होंगे। सभी लंबे समय बाद मैदान पर उतरने वाले हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सभी मुकाबले नवी मुंबई, नागपुर और राजकोट में खेले जाएंगे। सारे मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। वहीं, इस मैच का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स HD/SD और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर होगा। इसके अलावा आप इस टूर्नामेंट को ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ hotstar पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड के सामने 3 भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष जारी, 2 का खाता भी नहीं खुला