गब्बर को फिर सताई बेटे की याद, कहा- काश तुम यहां होते तो...

Published : Aug 08, 2025, 08:31 AM ISTUpdated : Aug 08, 2025, 08:41 AM IST
Shikhar-Dhawan-emotional-post-for-son

सार

Shikhar Dhawan Emotional Post: हाल ही में WCL में इंडियन चैंपियंस के लिए खेलने वाले शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें वह अपने बेटे को याद करते हुए नजर आए...

Shikhar Dhawan Instagram Post For Son: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में खेलते नजर आए। इस बीच शिखर धवन ने अपने उस दर्द को बयां किया जिसने उन्हें अपने बेटे की याद दोबारा दिलाई। बता दें कि 2023 में शिखर धवन और उनकी वाइफ आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया था, जिसके बाद से उनका बेटा जोरावर भी उनसे दूर हो गया। बेटे को याद करते हुए शिखर धवन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और पुरानी यादें ताजा की।

बेटे के लिए शिखर धवन का प्यार (Shikhar Dhawan son Zorawar)

इंस्टाग्राम पर शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल पेज पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वह अपने बेटे के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। एक फोटो में उनका बेटा गत्ते के कार्टून में बैठा हुआ है, तो वहीं दूसरी फोटो में रोहित शर्मा की बेटी और शिखर धवन का बेटा नजर आ रहा है। तीसरी फोटो में युवराज सिंह के साथ शिखर धवन का बेटा दिखा, तो चौथी फोटो में बाप बेटे दोनों एक ही स्ट्रॉ से कोल्ड ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। शिखर धवन ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- WCL में जब दोस्तों को अपने बच्चों के साथ खेलते देखा, बस एक ख्याल आया काश जोरा (जोरावर) यहां होता, कितना अलग मजा होता। बाद में मुझे उसकी बचपन की कुछ तस्वीरें मिली और अचानक वह सारी यादें ताजा हो गई। कुछ पल दिल के बहुत करीब होते हैं।

 

 

और पढे़ं- Shikhar Dhawan अपनी नई गर्लफेंड्र Sophie Shine से कितने अमीर हैं?

दुर्योधन बने शिखर धवन तो चहल ने 'शकुनी' बनकर लूट ली महफील, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

शिखर धवन की बहन ने भी किया कमेंट (Shikhar Dhawan Instagram post)

सोशल मीडिया पर शिखर धवन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और 4.5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। शिखर धवन की बहन श्रेष्ठा ने भी इस पर कमेंट करके लिखा- बुआ और सभी आपको घर में याद करते हैं डार्लिंग जोरू। ईश्वर तुम्हें अच्छी हेल्थ और खुशियों से भरी लंबी उम्र दें। इसके साथ ही कई यूजर्स ने शिखर धवन को बेस्ट फादर भी कहा। बता दें कि साल 2023 में जब शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हुआ, तो धवन को उनके बेटे की कस्टडी नहीं मिली। सिर्फ बेटे से मिलने और वीडियो कॉल पर बात करने का अधिकार मिला था, लेकिन उनकी वाइफ ने सारे वर्चुअल कम्युनिकेशन बंद कर दिए और वह अपने बेटे से बात नहीं कर पा रहे हैं।

शिखर धवन का वर्क फ्रंट (Shikhar Dhawan WCL 2025)

शिखर धवन के क्रिकेट की बात की जाए तो हाल ही में वह वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में इंडियन चैंपियंस के लिए खेलते हुए नजर आए। हालांकि, भारत ने इस लीग से बाहर होने का फैसला लिया। बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने खेलने से मना कर दिया। दरअसल, इसी साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय टीम ने ये फैसला लिया, जिसके चलते पाकिस्तान को सीधे फाइनल में एंट्री मिली, लेकिन साउथ अफ्रीका से उसे हार का सामना करना पड़ा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL