
Shikhar Dhawan Instagram Post For Son: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में खेलते नजर आए। इस बीच शिखर धवन ने अपने उस दर्द को बयां किया जिसने उन्हें अपने बेटे की याद दोबारा दिलाई। बता दें कि 2023 में शिखर धवन और उनकी वाइफ आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया था, जिसके बाद से उनका बेटा जोरावर भी उनसे दूर हो गया। बेटे को याद करते हुए शिखर धवन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और पुरानी यादें ताजा की।
इंस्टाग्राम पर शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल पेज पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वह अपने बेटे के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। एक फोटो में उनका बेटा गत्ते के कार्टून में बैठा हुआ है, तो वहीं दूसरी फोटो में रोहित शर्मा की बेटी और शिखर धवन का बेटा नजर आ रहा है। तीसरी फोटो में युवराज सिंह के साथ शिखर धवन का बेटा दिखा, तो चौथी फोटो में बाप बेटे दोनों एक ही स्ट्रॉ से कोल्ड ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। शिखर धवन ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- WCL में जब दोस्तों को अपने बच्चों के साथ खेलते देखा, बस एक ख्याल आया काश जोरा (जोरावर) यहां होता, कितना अलग मजा होता। बाद में मुझे उसकी बचपन की कुछ तस्वीरें मिली और अचानक वह सारी यादें ताजा हो गई। कुछ पल दिल के बहुत करीब होते हैं।
और पढे़ं- Shikhar Dhawan अपनी नई गर्लफेंड्र Sophie Shine से कितने अमीर हैं?
दुर्योधन बने शिखर धवन तो चहल ने 'शकुनी' बनकर लूट ली महफील, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
सोशल मीडिया पर शिखर धवन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और 4.5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। शिखर धवन की बहन श्रेष्ठा ने भी इस पर कमेंट करके लिखा- बुआ और सभी आपको घर में याद करते हैं डार्लिंग जोरू। ईश्वर तुम्हें अच्छी हेल्थ और खुशियों से भरी लंबी उम्र दें। इसके साथ ही कई यूजर्स ने शिखर धवन को बेस्ट फादर भी कहा। बता दें कि साल 2023 में जब शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हुआ, तो धवन को उनके बेटे की कस्टडी नहीं मिली। सिर्फ बेटे से मिलने और वीडियो कॉल पर बात करने का अधिकार मिला था, लेकिन उनकी वाइफ ने सारे वर्चुअल कम्युनिकेशन बंद कर दिए और वह अपने बेटे से बात नहीं कर पा रहे हैं।
शिखर धवन के क्रिकेट की बात की जाए तो हाल ही में वह वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में इंडियन चैंपियंस के लिए खेलते हुए नजर आए। हालांकि, भारत ने इस लीग से बाहर होने का फैसला लिया। बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने खेलने से मना कर दिया। दरअसल, इसी साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय टीम ने ये फैसला लिया, जिसके चलते पाकिस्तान को सीधे फाइनल में एंट्री मिली, लेकिन साउथ अफ्रीका से उसे हार का सामना करना पड़ा।