आजाद कश्मीर पर बयान देने के बाद सना मीर की सफाई, लंबा-चौड़ा किया पोस्ट लेकिन माफी का जिक्र नहीं

Published : Oct 03, 2025, 01:07 PM IST
Sana Mir Azad Kashmir statement clarification

सार

Sana Mir Azad Kashmir Statement Clarification: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश मुकाबला के बीच कमेंट्री कर रही पूर्व खिलाड़ी सना मीर ने आजाद कश्मीर पर दिए विवादित बयान पर अपनी सफाई पेश की है।

Sana Mir Clarification On X Post: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान महिला और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच हुआ। लेकिन इस मुकाबले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कमेंट्री बॉक्स से ऐसा कमेंट किया, जिससे उन्हीं की किरकिरी हो रही है। दरअसल, मैच के दौरान उन्होंने आजाद कश्मीर को लेकर बयान दिया। इस पर विवाद खड़ा हो गया, अब उन्होंने इस मुद्दे पर सफाई पेश की। आइए देखते हैं सना मीर ने एक्स पर क्या पोस्ट शेयर किया...

क्या है सना मीर का मामला

बता दें कि सना मीर ने पाकिस्तान और बांग्लादेश वूमेन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 की कमेंट्री के दौरान आजाद कश्मीर को लेकर विवाद छेड़ दिया। दरअसल, पाकिस्तान की ओर से नतालिया परवेज जब बैटिंग करने के लिए आए, तो कमेंट्री कर रही सना मीर ने कहा नतालिया कश्मीर आजाद कश्मीर से आती है। उसे क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है। सना का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस आईसीसी से इस पर कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं।

और पढ़ें- पाकिस्तान की खिलाड़ी सना मीर बनी ICC वूमेन t20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की एंबेसडर

बला की खूबसूरत हैं पाकिस्तान के ये 6 महिला क्रिकेटर्स, इनके सामने हीरोइनें भी लगती हैं फीकी

सना मीर का पोस्ट

आजाद कश्मीर पर दिए बयान के बाद सना मीर ने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर सफाई दी। लेकिन, माफी नहीं मांगी। उन्होंने अपने पोस्ट में नतालिया परवेज की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे चीजों को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है और खेलों से जुड़े लोगों पर अनावश्यक प्रेशर डाला जा रहा है। ये दुखद है इसके लिए सार्वजनिक स्तर पर सफाई देने की जरूरत है। उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी के होमटाउन को लेकर उन्होंने ये बयान दिया था, जिसे लेकर उनका मकसद सिर्फ ये बताना था कि पाकिस्तान के एक खास क्षेत्र से आने की वजह से उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उनका सफर कैसा रहा। ये उस कहानी का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर हर खिलाड़ी के बारे में बताते हैं कि वो कहां से आते हैं।

 

सना ने अपनी सफाई में आगे लिखा कि आज दूसरे क्षेत्रों से आने वाले दो और खिलाड़ी के लिए भी ऐसा ही किया। उन्होंने अपील की कि कृपया इसका राजनीतिकरण ना करें। उन्होंने लिखा- मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है या भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। सोशल मीडिया पर सना का ये पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस उनसे माफी मांगने की बात कह रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?