ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने संजू सैमसन, बना डाले कई रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने द. अफ्रीका के खिलाफ T20 में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़े। लगातार दो T20 शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बने और रोहित के सबसे तेज़ शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।

डरबन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शतक जड़कर मलयाली स्टार संजू सैमसन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बनने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया। संजू अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज़ भी हैं। उनसे पहले गुस्तावो मॅकॉय, रीली रोसो और फिल सॉल्ट ने यह कारनामा किया है।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर के रूप में भी संजू ने अपनी जगह बनाई। एमएस धोनी और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ते हुए संजू तीन 50+ स्कोर के साथ केएल राहुल और ईशान किशन की बराबरी पर आ गए हैं। हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला T20 शतक जड़ने के 27 दिन बाद ही संजू ने अपना दूसरा शतक जमाया। दक्षिण अफ्रीका में आखिरी वनडे में भी भारत के लिए शतक जड़ने वाले संजू ने दक्षिण अफ्रीकी धरती पर लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा।

Latest Videos

अब तक सिर्फ 11 खिलाड़ी ही T20 क्रिकेट में भारत के लिए शतक जड़ पाए हैं। इनमें से सिर्फ तीन खिलाड़ी ही एक से ज्यादा शतक लगा पाए हैं - रोहित शर्मा (5), सूर्यकुमार यादव (4) और केएल राहुल (2)। संजू इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। T20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी भी संजू ने की। 10 छक्के लगाकर संजू ने श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के और 118 रन बनाने वाले रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सबसे तेज T20 सेंचुरी भी संजू ने जड़ी। 55 गेंदों में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को संजू ने 47 गेंदों में शतक लगाकर तोड़ा। 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले संजू अपने करियर के दसवें साल में टीम के लिए अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। पिछले 10 सालों में कई बार टीम में आने-जाने वाले संजू ने गंभीर-सूर्यकुमार युग में टीम में ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh