
Sanju Samson IPL 2026 Auction: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को बताया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज होना चाहते हैं। संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 के खत्म होने के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट को अपने फैसले के बारे में बताया था। हालांकि, जून में राजस्थान रॉयल्स की समीक्षा बैठकें भी हुई, लेकिन अभी तक संजू सैमसन के अनुरोध का जवाब नहीं दिया गया है। कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अभी उन्हें मनाने की कोशिश में लगी हुई है, अगर राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिलीज नहीं करती है, तो संजू सैमसन को इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहना होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना चाहते हैं। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद सैमसन ने सीएसके के मैनेजमेंट और टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि सीएसके ट्रेड डील के जरिए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है। ट्रेड डील में एक या दो खिलाड़ियों का आपस में एक्सचेंज होता है। सीएसके 2021 से पहले रॉबिन उथप्पा को भी राजस्थान रॉयल से ले चुकी है।
और पढ़ें- सेंचुरी जड़ने वाले संजू का ICC रैकिंग में सेंचुरी जितनी उछाल, पंत-किशन भी पीछे
10 तस्वीरों में देखिए कितनी खूबसूरत हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की बीवी
राजस्थान रॉयल्स के ओनर मनोज बडाले ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, आखिरी फैसला मनोज बडाले और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ के फैसले पर निर्भर करता है। यदि राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को रिलीज करने के लिए सहमत हो जाता है, तो वे उन्हें किसी अन्य फ्रेंचाइजी में ट्रेड कर सकते हैं या उन्हें नीलामी पूल में जाने दे सकते हैं।
30 वर्षीय संजू सैमसन 2013 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वह दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी नजर आए। 2018 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में वापसी की। उन्होंने 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली और 2022 में टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया। 2025 में भी राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को रिटेन किया था और उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी। हालांकि, पिछले सीजन में उन्होंने जोस बटलर और युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था। संजू सैमसन ने अपने आईपीएल के करियर में अब तक 117 मैच में 4704 रन अपने नाम किए हैं।