
Sara Tendulkar shared pictures: सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा वह चर्चा का विषय बनी रहती हैं। सारा को घूमने फिरने में काफी ज्यादा मजा आता है। वह अक्सर अपने घूमने की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी उनका अंदाज काफी अच्छा लगता है, जिसके चलते वह उनकी तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स देते हैं और लाइक्स भी करते हैं। उनके हर एक अदा पर फैंस दीवाना बने रहते हैं। हाल ही में सारा ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पानी में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, सारा तेंदुलकर कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया में घूम रही थीं। उन्होंने वहां के हर एक मोमेंट को अपने कैमरे में कैद किया और तस्वीरें शेयर की। उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान भी देखा गया था। इसके अलावा वह बीच, जंगल आदि में घूमती हुई दिखीं। अब सारा तेंदुलकर ने उसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। समुद्र की लहरों की तरह उनकी खुशी भी कमाल लग रही है। फैंस लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
'अब जीना सीख लिया...' सारा तेंदुलकर के नए पोस्ट ने मचाई सनसनी, मिल गया नया दोस्त
सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके पोस्ट का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। सारा की फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। इस बात से आज आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह कितनी बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। उनके हरेक पोस्ट सोशल मीडिया का पारा हाई कर देती है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में खतरों से खेल रही हैं सारा तेंदुलकर, VIDEO में देखें स्टंट