सरफराज की हिम्मत बनकर साथ खड़े रहे पिता नौशाद, आनंद महिंद्रा ने दिया ये तोहफा

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देख पिता नौशाद खान भावुक हो गए। उनके आंसू छलक पड़े। वहीं आनंद महिंद्रा ने सरफराज के मैदान पर उतरते ही उनके पिता के लिए महिंद्रा थार गाड़ी गिफ्ट करने का ऐलान किया है।

क्रिकेट समाचार। कहते हैं कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है और यूं कहें कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ये दोनों ही लाइनें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान पर फिट बैठती हैं। लंबे इंतजार के बाद सरफराज का टीम इंडिया का हिस्सा बनने का सपना सच हुआ। लेकिन ये उपलब्धि सरफराज अकेले की नहीं, इसके पीछे उनके पिता नौशाद खान की मेहनत भी है। वहीं इस खुशी के मौके पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा द्वीट पर बधाई देने के साथ सरफरा के पिता को महिंद्रा थार गाड़ी  गिफ्ट करने की घोषणा कर दी है।

सरफराज खान ने राजकोट में इंग्लैंड टेस्ट से किया डेब्यू
सरफराज खान ने राजकोट में इंग्लैंड टेस्ट मैच से अपना डेब्यू किया है। काफी लंबे इंतजार के बाद उनको टीम इंडिया में एंट्री मिल गई है। अपने पहले टेस्ट में ही सरफराज खरे उतरे हैं। उन्होंने अर्धशतक जड़कर ये साबित कर दिया है कि टीम इंडिया ने उनको टीम में शामिल कर कोई गलती नहीं की। पहला टेस्ट खेलने उतरे सरफराज के साथी खिलाड़ियों समेत कई सीनियर पूर्व क्रिकेटरों ने भी बधाई दी। 

Latest Videos

पढ़ें IND vs ENG: बेटे को पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलता देख भावुक हुए पिता, ऐसा रहा सरफराज का डेब्यू

पिता नौशाद के छलके आंसू
सरफराज खान के टीम इंडिया में शामिल होने के पीछे उनके पिता नौशाद खान की दिनरात की मेहनत है। ये पिता नौशाद का ही विश्वास था कि देर भले हो लेकिन मेहनत कभी जाया नहीं जाती है। उनका कहना था कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती इसलिए कभी मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए। ये पिता नौशाद की हिम्मत ही थी जिसने सरफराज को कभी हार नहीं मानने दिया। बेटे को पहला टेस्ट खेलते देख नौशाद खान के खुशी के आंसू निकल पड़े।

आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा थार गाड़ी गिफ्ट करने का किया ऐलान
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सरफराज के इंग्लैंड टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही पिता नौशाद को महिंद्रा थार गाड़ी गिफ्ट करने का ऐलान किया है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर सरफराज और पिता नौशाद को बधाई दी है।  

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा