आर अश्विन का कमाल, टेस्ट मैचों में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, कुंबले को पीछे छोड़ा

Published : Feb 16, 2024, 05:10 PM ISTUpdated : Feb 16, 2024, 05:12 PM IST
R ashwin

सार

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 500 विकेट हासिल कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वह भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 500 विकेट हासिल किए हैं।  

खेल डेस्क। भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अश्विन टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से सबसे तेज 500 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले से भी कम मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि ओवरऑल बात करें तो अश्विन 500 के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले इस क्लब में पहले ही शामिल हो चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में आर अश्विन ने अपना 500वां विकेट हासिल कर बड़ी उपलब्धि पाई है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउले का विकेट झटक कर वह 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। हालांकि आर अश्विन के विश्वकप 2023 में शामिल नहीं किया गया था।

पढ़ें IND vs ENG: बेटे को पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलता देख भावुक हुए पिता, ऐसा रहा सरफराज का डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हासिल की उपलब्धि
आर अश्विन ने ये बड़ी उपबल्धि इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की है। अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराकर ये विकेट हासिल कर लिया। 

184 मैच में हासिल की उपलब्धि
आर अश्विन ने भारत की तरफ से सबसे तेज गति से गेंदबाजी करते हुए 500 विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले 500 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे लेकिन इसके लिए उन्होंने कुल 188 टेस्ट मैच खेले थे जबकि आर अश्विन ने उनसे चार मैच पहले 184 मैचों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। 

मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे
500 विकेट लेने में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने सबसे कम पारियां खेली थीं। मुरलीधरने ने महज 144 पारियों में ही 500 विकेट ले लिए थे। वहीं 500 विकेट के क्लब में शामिल होने के लिए सबसे ज्यादा पारियां दिवंगत लेग स्पिनर शेन वार्न ने खेली थीं। उन्होंने 201 पारियां खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है।

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11