IPL में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी पर सउदी अरब की नजर, क्राउन प्रिंस ने की इतनी बड़ी पेशकश

Published : Nov 03, 2023, 04:55 PM ISTUpdated : Nov 03, 2023, 05:08 PM IST
ipl opening ceremony

सार

इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता अब दुनिया के दूसरे देशों के इंवेस्टर्स को भी आकर्षित कर रहा है। लेटेस्ट न्यूज यह है कि सउदी अरब भी आईपीएल में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी पर नजरें गड़ा चुका है। 

IPL Saudi Arabia Stake. इंडियन प्रीमियर लीग में पैसों की बारिश और इसकी सफलता ने दुनिया को चकाचौंध कर दिया है। यही वजह है कि अब दुनिया के दूसरे देशों के इंवेस्टर्स को भी यह आकर्षित कर रहा है। लेटेस्ट न्यूज यह है कि सउदी अरब भी आईपीएल में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी पर नजरें गड़ा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सितंबर में भारत दौरे पर इसे लेकर चर्चा की थी। सउदी अरब ने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बिलियन डॉलर यानि करीब 416 अरब डॉलर के निवेश की पेशकश की है।

IPL में हिस्सेदारी चाहता है सउदी अरब

रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी अरब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सेदारी खरीदने में इंट्रेस्ट रखता है। सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने आईपीएल को होल्डिंग कंपनी में बदलने की संभावना पर चर्चा की है, जिसके लिए करीब 30 बिलियन डॉलर की कीमत लगाई गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार यदि यह पास हो जाता है तो सऊदी अरब अरबों डॉलर की हिस्सेदारी ले सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह बातचीत तब हुई थी जब सऊदी प्रिंस ने सितंबर में भारत का दौरा किया था। सूत्रों की मानें तो भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद इस पेशकश पर फैसला ले सकता है।

ऐसा हुआ तो बीसीसीआई की संपत्ति बढ़ जाएगी

माना जा रहा है कि यदि बीसीसीआई इसके लिए सहमत हो जाता है तो सऊदी अरब का अकूत पैसा इस सौदे को आगे बढ़ाने का माध्यम बन सकता है। हालांकि अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है इसलिए आधिकारिक तौर पर कमेंट नहीं किए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के पास पहले से ही प्रायोजकों का बहुत बड़ा समूह जुड़ा है। इसमें अरामको और सऊदी पर्यटन प्राधिकरण भी शामिल है। 

आईपीएल की सफलता ने फुटबाल लीग को पीछे छोड़ा

आईपीएल की लोकप्रियता इस बात से भी तय होती है कि पिछले साल आईपीएल के प्रसारण अधिकार के लिए प्रायोजकों ने 6.2 बिलियन डॉलर की बोली लगाई थी। यह प्रति मैच 15.1 मिलियन डॉलर के करीब है। यह इंग्लिश प्रीमियर लीग से अधिक और यूएस नेशनल फुटबॉल लीग से थोड़ा ही कम है। माना जा रहा है कि आईपीएल में सऊदी अरब का निवेश आता है, तो लीग के मीडिया अधिकार समझौतों में भी बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023: डरावनी और खौफनाक हो गई भारतीय गेंदबाजी, पढ़ें दिग्गजों के हाहाकारी कमेंट्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रिटेन-रिलीज से ट्रेड और मिनी ऑक्शन तक, पूरी हुई IPL 2026 की 10 टीमों की तस्वीर
वरुण चक्रवर्ती ICC T20I रैंकिंग में नंबर वन पर, जानें कौन हैं टॉप 5 में भारत के 2 बल्लेबाज?