शाहिद अफरीदी के दामाद ने की दोबारा शादी, बाराती बनकर पहुंचा यह क्रिकेटर

Published : Sep 20, 2023, 01:08 PM IST
Shaheen-Shah-Afridi-wedding

सार

Shaheen Shah Afridi wedding: एशिया कप 2023 से फ्री होने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ दोबारा शादी कर ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शादी की शहनाई गूंज रही है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी के साथ दोबारा शादी कर ली है। सोमवार को उनकी मेहंदी का कार्यक्रम हुआ और उसके बाद दोनों ने दोबारा शादी रचाई। उनकी शादी में बाराती बनकर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी पहुंचें। बता दें कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के झगड़े की खबर पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन उनकी शादी में शरीक होकर उन्होंने इस अफवाह पर विराम लगा दिया है।

शाहीन की शादी में बाराती बनकर पहुंचे बाबर आजम

एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी कि शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच झगड़ा हो गया है। दोनों के बीच बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन अब उनकी शादी में शरीक होकर बाबर आजम ने इन सभी अटकलें पर विराम लगा दिया है। बाबर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहीन के साथ तस्वीर शेयर की और उन्हें दिली मुबारकबाद दी।

 

 

एक साल में 2 बार हुई शहीन-अंशा की शादी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ इसी साल फरवरी की शुरुआत में कराची में शादी की थी। जिसमें कुछ क्रिकेटर्स और करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था। हालांकि, शादी बहुत सिंपल तरीके से हुई थी, इसलिए शाहीन अफरीदी ने ऐलान किया था कि वह एशिया कप खत्म होने के बाद अंशा अफरीदी के साथ दोबारा शादी करेंगे। ऐसे में एशिया कप 2023 खत्म होने के बाद और वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले दोनों ने अपने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोबारा निकाह किया।

और पढ़ें- गणपति में इस क्रिकेटर की वाइफ ने ढाया कहर, सफेद लहंगे में लगी अप्सरा

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11