
स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बी टाउन सेलेब्स नीता और मुकेश अंबानी के घर पर गणपति उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस बीच कई क्रिकेटर्स भी वहां मौजूद रहे, लेकिन एशिया कप 2023 में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले विराट कोहली अपने घर में सुकून से अपनी बेटी और बीवी के साथ गणेश चतुर्थी मनाते नजर आए। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने घर पर गणपति जी की प्रतिमा स्थापित करते हुए नजर आ रहे हैं।
विरुष्का का इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें वह अपने घर पर गणपति जी की स्थापना करती नजर आ रही है। उनकी गणेश प्रतिमा इको फ्रेंडली है और मिट्टी से बनाई गई है और उसके आसपास फूलों से बहुत खूबसूरत डेकोरेशन किया गया है। इसके अलावा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी इंडियन लुक में बहुत प्यारे लग रहे हैं। विराट कोहली ने जहां व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा कैरी किया है, तो अनुष्का शर्मा ने पीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी है, जिस पर लाल रंग का हैवी बॉर्डर दिया गया है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गले में एक लंबा हार पहना है और बालों में जूड़ा बनाया है।
वायरल हो रही विरुष्का की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा विराट कोहली की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 11 घंटे में 27 लाख से ज्यादा लोग इन फोटो को लाइक कर चुके हैं। एक तरफ जहां फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें अपना फेवरेट कपल बता रहे हैं। तो वहीं कुछ फैंस विराट कोहली से कह रहे हैं कि बप्पा का आशीर्वाद आपके साथ है और आप इस बार वर्ल्ड कप में भारत को तीसरा खिताब जीतने वाले हैं। हाल ही में एशिया कप 2023 में विराट कोहली शानदार लय में नजर आए और पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में उन्होंने शतकीय की पारी खेली। अब उनसे इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद वन डे वर्ल्ड कप में भी की जा रही है, जिसका आयोजन 5 अक्टूबर से होने वाला है। भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी।
और पढ़ें- आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक गणपति उत्सव में कॉपी करें 12 सेलेब्स का लुक