गजनी से भी ज्यादा भुलक्कड़ है रोहित शर्मा! एशिया कप फाइनल मैच के बाद छोड़ आई अपनी सबसे जरूरी चीज

Rohit Sharma in Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भूलने की आदत तो जग जाहिर है, लेकिन एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद तो वह अपनी सबसे जरूरी चीज ही भूल गए।

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की और रोहित शर्मा ने दो बार अपनी कप्तानी में भारत को एशिया कप का किताब जिताया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम की बैकबोन रोहित शर्मा को एक बहुत ही अजीब बीमारी है। जी हां, रोहित शर्मा छोटी-मोटी नहीं बल्कि बड़ी से बड़ी अपनी चीज कहीं भी भूल जाते हैं। इसी साल जनवरी में रोहित शर्मा मैच में टॉस के बाद यह भूल गए थे कि उन्हें पहले बैटिंग करनी है या बॉलिंग और अब एशिया कप 2023 के बाद तो उनका गजनी अवतार एक बार फिर देखने को मिल गया।

अपना पासपोर्ट ही भूल गए रोहित शर्मा

Latest Videos

एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम को रविवार रात को ही कोलंबो से मुंबई की फ्लाइट लेनी थी। ऐसे में सभी खिलाड़ी कोलंबो से रवाना हो गए, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट ही होटल में भूल आए। जब वह बस में बैठे तो उन्हें याद आया कि वह अपना पासपोर्ट ही भूल गए, तो वहां मौजूद सभी खिलाड़ी जोर-जोर से ताली बजाने लगे। रोहित शर्मा यह देखकर एकदम क्लूलेस हो गए। फिर एक सपोर्टिंग स्टाफ मेंबर ने उनका पासपोर्ट उन्हें लाकर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से कप्तान साहब अपना पासपोर्ट ही होटल में भूलने के बाद कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।

 

 

एशिया कप के बाद अब वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले रोहित शर्मा ने 2018 में भी एशिया कप का खिताब भारत को अपनी कप्तानी में जिताया था। अब भारतीय टीम अगले महीने वन डे वर्ल्ड कप खेलने जा रही है और इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होगा। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एशिया कप की तरह ही रोहित शर्मा भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीताएंगे। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेलेगी।

और पढे़ं- मोहम्मद सिराज की बॉलिंग देख क्लीन बोल्ड हुई ये एक्ट्रेस

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा