
Shefali Verma Latest Updates. भारत की अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जिताने वाली कप्तान शेफाली वर्मा अब महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गई हैं। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद शेफाली ने दुनिया को ललकारा भी है कि अगले 28 दिनों बाद वे एक और धमाका करने जा रही हैं। दरअसल, शेफाली का इशारा साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की तरफ है। इस टीम में भी शेफाली वर्मा शामिल हैं और उनका मानना है कि भारतीय टीम यह विश्व कप भी जीतकर रहेगी।
एलीट क्लब में शामिल हुईं शेफाली
भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तानों की लिस्ट में अब शेफाली वर्मा का भी नाम जुड़ गया। महेंद्र सिंह धोनी इकलौते कप्तान रहे हैं जिन्होंने भारत को तीनों आईसीसी ट्रॉफियां दिलाई हैं। वहीं विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया था। इस लिस्ट में मोहम्मद कैफ और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप जीत हैं। भारत की महिला अंडर-19 टीम ने 29 जनवरी को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। यह खास इसलिए भी है कि भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की यह पहली टी20 विश्व कप जीत है।
इन खिलाड़ियों ने दिलाई आईसीसी ट्रॉफी
शेफाली वर्मा का बड़ा ऐलान
आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड जीत के बाद शेफाली वर्मा ने बड़ा ऐलान किया है और कहा कि उनकी नजर अब टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप पर हैं। भारतीय टीम यह विश्व कप जीतने के लिए प्रयास करेगी और सब कुछ ठीक रहा तो 28 दिन बाद ही यह टीम दोबारा से आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा सकती है। 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है।
यह भी पढ़ें