एमएस धोनी- विराट कोहली के क्लब में शामिल होने के बाद शेफाली की दहाड़- '28 दिन बाद करेंगे असली खेला'

टीम इंडिया की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC U19 Women's T20 WC) जिताने के बाद शेफाली वर्मा (Shefali Verma) अब महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के एलीट क्लब की मेंबर बन चुकी हैं।

 

Shefali Verma Latest Updates. भारत की अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जिताने वाली कप्तान शेफाली वर्मा अब महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गई हैं। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद शेफाली ने दुनिया को ललकारा भी है कि अगले 28 दिनों बाद वे एक और धमाका करने जा रही हैं। दरअसल, शेफाली का इशारा साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की तरफ है। इस टीम में भी शेफाली वर्मा शामिल हैं और उनका मानना है कि भारतीय टीम यह विश्व कप भी जीतकर रहेगी।

एलीट क्लब में शामिल हुईं शेफाली
भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तानों की लिस्ट में अब शेफाली वर्मा का भी नाम जुड़ गया। महेंद्र सिंह धोनी इकलौते कप्तान रहे हैं जिन्होंने भारत को तीनों आईसीसी ट्रॉफियां दिलाई हैं। वहीं विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया था। इस लिस्ट में मोहम्मद कैफ और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप जीत हैं। भारत की महिला अंडर-19 टीम ने 29 जनवरी को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। यह खास इसलिए भी है कि भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की यह पहली टी20 विश्व कप जीत है।

Latest Videos

इन खिलाड़ियों ने दिलाई आईसीसी ट्रॉफी

शेफाली वर्मा का बड़ा ऐलान

आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड जीत के बाद शेफाली वर्मा ने बड़ा ऐलान किया है और कहा कि उनकी नजर अब टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप पर हैं। भारतीय टीम यह विश्व कप जीतने के लिए प्रयास करेगी और सब कुछ ठीक रहा तो 28 दिन बाद ही यह टीम दोबारा से आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा सकती है। 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ T20: लो स्कोरिंग मैच में नहीं लगा 1 भी छक्का, गुस्साए फैंस बोले- 'टी20 का पैसा लेकर टेस्ट दिखा दिया'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar