
Shikhar Dhawan Sophie Viral Photo: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में भारतीय लीजेंड की तरफ से खेलने वाले शिखर धवन ने हाल ही में एक फंड रेजर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कई क्रिकेटर्स ने शिरकत की। इस दौरान शिखर धवन अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ एकदम अलग अंदाज में नजर आएं। शिखर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि गब्बर भाई और भाभी कमाल लग रहे हैं, आइए आपको दिखाएं धवन की यह प्यारी फोटो...
इंस्टाग्राम पर शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक फोटो पोस्ट की हैं। इस फोटो में वह व्हाइट एंड ब्लैक कलर का टक्सीडो सूट पहने बेहद ही डैशिंग लग रहे हैं। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन ब्लैक कलर की सैटिन सिल्क फैब्रिक की स्ट्रैपलेस गाउन पहने स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे को कंप्लीमेंट दे रहे हैं। शिखर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘आज रात का नजारा तो बस एक झलक है। इसके पीछे ऐसा उद्देश्य छुपा है, जिस पर हम गहराई से विश्वास करते हैं, जो हमें जोड़ता है, ऊपर उठता है और जहां सबसे ज्यादा मायने रखता है वहां वापस देता है। साथ मिलकर हम इस शाम को सीमाओं से पार ले जाते हैं और ये शाम हमेशा याद रहेगी।’
और पढे़ं- गब्बर और सोफी की क्यूट मस्ती: वायरल रील देख कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी
सोशल मीडिया पर शिखर धवन और सोफी शाइन की यह स्टनिंग तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 1 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। शिखर धवन के टीममेट रहे सुरेश रैना ने इस फोटो पर हाथ जोड़ते हुए कांग्रेचुलेशन लिखा। तो वहीं, जैकलीन फर्नांडिस ने इस पर लव इमोजी शेयर की। इसी तरह से एक यूजर ने कमेंट किया माय गॉड गब्बर और भाभी कमाल हैं। वहीं, हजारों यूजर्स ने इस फोटो पर लव इमोजी शेयर की है। बता दें कि शिखर धवन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले साल ही उनका आयशा मुखर्जी से तलाक हुआ था, जिनसे उन्होंने 2012 में शादी की थी और उनका एक बेटा जोरावर भी हैं। लेकिन डिवोर्स के बाद शिखर अपनी नई लाइफ सोफी शाइन में ढूंढ रहे हैं।