Shikhar Dhawan Birthday: धवन के इस एक डायलॉग ने जब उन्हें बना दिया 'गब्बर'

Published : Dec 05, 2024, 09:00 AM IST
Shikhar Dhawan Birthday

सार

शिखर धवन का आज 39वां बर्थडे है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। धवन अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 

Shikhar Dhawan Birthday: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक अद्भुत कलाकार भी हैं। क्रिकेट के मैदान पर जिस तरह से वह अपना कर्तव्य दिखाते थे, उसे देखकर फैंस काफी प्रसन्न होते थे। इसी साल अगस्त में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धवन आज 39 वर्ष के हो चुके हैं। उन्हें हर कोई प्यार देता है और वह अपने प्रशंसकों को निराश भी नहीं करते हैं। शिखर धवन को गब्बर के नाम से भी लोग जानते हैं इसके पीछे एक फनी स्टोरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि उनका नाम गब्बर कैसे पड़ा?

शोले मूवी के डायलॉग ने बनाया गब्बर

धवन को सभी गब्बर के नाम से भी जानते हैं और इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि एक रणजी मुकाबले के दौरान बल्लेबाजों के बीच बड़ी पार्टनरशिप लग चुकी थी और वह गेंदबाजी टीम की ओर से सिली पॉइंट पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। बल्लेबाजों की अच्छी साझेदारी के चलते धवन की टीम के कई खिलाड़ी निराश नजर आ रहे थे। इस दौरान धवन ने बताया कि वह जोर से चिल्लाए और बोला कि 'बहुत याराना है सूअर के बच्चों'। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह डायलॉग शोले फिल्म का है।

जब गब्बर के नाम से फेमस हो गए शिखर धवन

शोले फिल्म ने गब्बर सिंह का किरदार निभा रहे एक्टर अमजद खान ने यह डायलॉग बोला था, जो काफी फेमस हुआ। इस डायलॉग को जब शिखर धवन ने अपने मुंह से बोल, तो वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर हंसी आ गई। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि इस समय एक इंटरव्यू के दौरान टीम के कोच विजय दहिया ने उनका नाम गब्बर रख दिया। जैसे-जैसे शिखर धवन क्रिकेट की दुनिया में आगे बढ़ते गए वैसे-वैसे इनका नाम भी तेजी से फैलता गया और हर कोई उन्हें इसी गब्बर नाम से बुलाने लगे।

 

 

फनी वीडियो बनाकर फैंस को हंसाते हैं धवन

शिखर धवन एक हंसमुख इंसान है, जो अक्सर अपने फैंस को हंसाते रहते हैं। अपने चाहने वालों को कभी वह निराश नहीं करते हैं। अक्सर उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो बनाते हुए देखा जाता है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका यह गब्बर नाम अभी भी लोगों को दिल और दिमाग में बसा हुआ है। धवन के वीडियो और फनी पोस्ट का इंतजार फैंस को काफी बेसब्री से रहती है।

और पढे़ं-

यशस्वी की नजरें सचिन, सहवाग जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड पर... रचेंगे इतिहास!

जब गावस्कर की बहन पर दिल हार बैठा था यह भारतीय क्रिकेटर, जानें दिलचस्प कहानी

PREV

Recommended Stories

Year Ender 2025: चहल से मैरी कॉम तक- इन खिलाड़ियों की शादी टूटी
वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका