
Shikhar Dhawan Guru Purnima celebration: कहते हैं गुरु के बिना परमात्मा की प्राप्ति नहीं होती, इसलिए जीवन में गुरु बनाना बहुत जरूरी है। हमारे भारतीय क्रिकेटरों के भी कई गुरु रहे हैं, उनके कोच से लेकर आध्यात्मिक गुरु तक। इस बीच गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के मौके पर भारतीय क्रिकेटर रहे शिखर धवन ने अपने गुरु के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर उनका आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर शिखर धवन की यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं शिखर धवन के गुरु कौन हैं?
गुरु संग शिखर धवन की गुरु पूर्णिमा (Shikhar Dhawan with Bageshwar Dham)
शिखर धवन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके गुरु उनके साथ नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में उनके कोच मदन शर्मा साथ हैं। दूसरी फोटो में उनके आध्यात्मिक गौर गोपाल दास जी, तीसरी फोटो में बागेश्वर धाम सरकार और चौथी फोटो में सिस्टर शिवानी और अपने बेटे के साथ वो नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने गुरुओं को नमन करते हुए कैप्शन में लिखा- 'गुरु बिना गत नहीं, गुरु के बिना कोई प्रगति नहीं हो सकती। जीवन के हर पड़ाव पर, सही मार्गदर्शक का होना एक वरदान है, जो हमें सच्ची सफलता की ओर ले जाता है। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।'
लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में है गब्बर (Shikhar Dhawan Instagram latest photos)
एक तरफ जहां शिखर धवन आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं और गुरु का आशीर्वाद पाकर अपने जीवन को पॉजिटिव वे में आगे बढ़ा रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनकी जिंदगी में खाली जगह को पूरा करने के लिए सोफी शाइन आ गई हैं। दरअसल, कुछ समय पहले शिखर धवन का तलाक हो गया था, जिसके बाद से वह अपने बेटे और वाइफ से दूर हैं। इस बीच शिखर धवन को आयरिश महिला लेडी सोफी शाइन का साथ मिला। दोनों को अक्सर वेकेशन और पब्लिक इवेंट में स्पॉट किया जा चुका हैं और फैंस भी कहते हैं कि गब्बर जल्दी अपना घर बसा लें।