शिखर धवन का मज़ाकिया अंदाज: पंखा वाले बाबा की जय हो-वीडियो हो रहा वायरल

शिखर धवन ने 'आधुनिक लड्डू मुत्या बाबा' का मज़ाकिया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे घूमते पंखे को रोककर आशीर्वाद देते नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

rohan salodkar | Published : Oct 23, 2024 11:30 AM IST

बेंगलुरु: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स के ज़रिए वो हमेशा चर्चा में रहते हैं। गब्बर सिंह के नाम से मशहूर शिखर धवन मैदान पर खेलते हुए भी धमाल मचाते थे। अब मैदान के बाहर भी वो फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उत्तरी कर्नाटक के प्रसिद्ध चमत्कारी बाबा लड्डू मुत्या की नकल करने वाले आधुनिक लड्डू मुत्या बाबा का धवन ने एक कन्नड़ गाने के ज़रिए मज़ाक उड़ाया है।

एक वीडियो के ज़रिए शिखर धवन ने उड़ाया मज़ाक

बागलकोट के असली चमत्कारी बाबा लड्डू मुत्या के बहुत सारे भक्त हैं। लेकिन अब एक दूसरा शख्स घूमते हुए पंखे को हाथ से रोककर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे लोग आधुनिक लड्डू मुत्या कह रहे हैं। इसी आधुनिक लड्डू मुत्या का शिखर धवन ने एक वीडियो के ज़रिए मज़ाक उड़ाया है।

Latest Videos

 

इस वीडियो में कुर्सी पर बैठे शिखर धवन को तीन लोग उठाए हुए हैं। फिर धीरे-धीरे घूम रहे पंखे को धवन अपने हाथ से रोक देते हैं। इसके बाद वो अपने ऊपर झुके दो लोगों को आशीर्वाद देते हुए नज़र आते हैं। इस वीडियो के साथ शिखर धवन ने कैप्शन दिया है, "पंखा वाले बाबा की जय हो"।

देखिए शिखर धवन का ये वीडियो

सोशल मीडिया पर घूमते पंखे को हाथ से रोककर, उसी हाथ से सबके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देने वाले आधुनिक लड्डू मुत्या के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में लोग लड्डू मुत्या कहकर आशीर्वाद ले रहे हैं। पंखे को छूकर आधुनिक लड्डू मुत्या बनने की कोशिश करने वाला ये शख्स कौन है, कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

वायनाड में प्रियंका गांधी की जोरदार चुनावी एंट्री, साथ रहे राहुल-वाड्रा और रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
शोक में डूबा बच्चन परिवार, जय बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का हुआ निधन
बाबा वंगा की सच हो चुकी हैं 11 डरावनी भविष्यवाणियां
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
'भारत युद्ध का नहीं बल्कि...' BRICS Summit में क्या बोले PM Modi?