ICU में एडमिट श्रेयस अय्यर से मिलने माता-पिता ने मांगा सिडनी का तत्काल वीजा, जानें कैसी है हालत?

Published : Oct 27, 2025, 12:57 PM IST
Shreyas Iyer Injury Update

सार

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें सिडनी के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Shreyas Iyer Health Condition: भारत के वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सिडनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अभी आईसीयू में एडमिट है, उनकी रिब्स में इंटरनल ब्लीडिंग पाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर की चोट की गंभीरता को समझते हुए उनके माता-पिता ने सिडनी में अपने बेटे से मिलने के लिए तत्काल वीजा के लिए आवेदन किया है। बता दें कि अब श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें एक हफ्ते सिडनी अस्पताल में और रहना पड़ सकता है।

कैसी है अब श्रेयस अय्यर की हालत

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर की हालत अब स्थिर है। लेकिन उनकी पसलियों में इंटरनल ब्लीडिंग का मामला सामने आया है। ब्लीडिंग के कारण बॉडी में इंफेक्शन फैलने से रोकने के लिए उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। ऐसे में उन्हें कुछ हफ्ते रेस्ट करने की सलाह दी गई है। पहले उन्हें तीन सप्ताह तक क्रिकेट एक्शन से बाहर रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन अब उनकी रिकवरी में थोड़ा और समय लग सकता है। उन्हें कुछ समय के लिए सिडनी अस्पताल में ही रखा जाएगा, इसके बाद उनकी भारत वापसी होगी।

और पढ़ें- चेहरे पर मुस्कान आंखों में दर्द भारतीय टीम से बाहर होने के बाद पहली बार नजर आए श्रेयस अय्यर- देखें वीडियो

India vs Australia T20 Series 2025: जानिए कब और कहां होंगे पांचों मुकाबले

 

कैसे लगी थी श्रेयस अय्यर को चोट?

बता दें, कि 23 अक्टूबर को सिडनी वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर जब फील्डिंग कर रहे थे, तब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच उन्होंने लिया। हालांकि, इस दौरान बैकवर्ड प्वाइंट से पीछे की ओर भागते हुए कैच लेते समय वो असंतुलित होकर गिर गए, जिससे उनके बाई ओर की पसली के हिस्से पर जोरदार चोट लगी। उन्हें तुरंत ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया, लेकिन आराम ना होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्रेयस फिलहाल आईसीयू में एडमिट है और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैच के वनडे सीरीज को भारत ने 1-2 से गंवा दिया। पहले और दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!