India vs Australia T20 Series 2025: जानिए कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबले

Published : Oct 27, 2025, 10:14 AM IST
India vs Australia T20 Series 2025

सार

IND vs AUS T20 Series 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने वाला है। आइए जानते हैं इस सीरीज का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग...

India vs Australia T20 Match Date And Venue: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हुई थी, जिसमें भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम ने आखिरी मैच में शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था। अब उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। आइए जानते हैं कब कहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबले खेले जाएंगे।

कब कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खेली जाएगी। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होंगे। मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप मैच से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने रनों का लक्ष्य दिया है?

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी20 टीमें

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल (उप कप्तान) अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,शिवम दुबे,जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह,वरुण चक्रवर्ती,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव,हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट , जेवियर बार्टले, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वौर्शुइस (केवल आखिरी दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें- टी20i सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बन सकते हैं ये 5 भारतीय धुरंधर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 शेड्यूल

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20I 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा।
  • दूसरा टी20 मुकाबला 31 अक्टूबर 2025 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20I मुकाबला 2 नवंबर 2025 को होबार्ट में खेला जाएगा।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20I मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20I मुकाबला शनिवार 8 नवंबर 2025 को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा