जब विराट कोहली से पहली बार मिले थे शुभमन गिल, तो ऐसा था उनका रिएक्शन, इतने सालों बाद शेयर किया किस्सा

BCCI award 2024: बीसीसीआई पुरस्कार 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने अपनी 8 साल पुरानी जर्नी को याद किया, जब वह विराट कोहली से पहली बार मिले थे।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2023 यादगार रहा। उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई पुरस्कार 2024 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। इसके बाद शुभमन गिल ने अपनी 8 साल की जर्नी को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पहली बार जब विराट कोहली से मिले थे उन यादों को ताजा किया। उस समय विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था और आज 8 साल बाद शुभमन ने यह अवार्ड जीता है।

शुभमन ने शेयर की विराट कोहली संग तस्वीर

Latest Videos

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक तस्वीर में वह ब्लैक सूट पहने क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड लिए नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में वह विराट कोहली के साथ दिख रहे हैं। जिसमें विराट कोहली क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड लिए हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर 8 साल पुरानी है, जब शुभमन गिल मात्रा 14 साल के थे। विराट कोहली हमेशा से ही उनके आइडियल रहे हैं।

 

 

ऐसे में अब जब शुभमन गिल ने यह अवार्ड जीता, तो उन्होंने विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और इसे पोस्ट करते हुए लिखा- जब मैं 14 साल का था तब यहां आने और अपने आइडियल और दिग्गजों से पहली बार मिलने से बहुत पुरानी यादें ताजा हो गई। विराट भाई को क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतते देखना कुछ ऐसा था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा....

शुभमन के अलावा इन क्रिकेटर्स को मिला अवार्ड

बता दें कि शुभमन गिल ने साल 2023 में 25 मैचों में 1335 रन बनाए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 208 रनों की डबल सेंचुरी उनकी बेस्ट पारी रही। इस साल उन्होंने अपनी झोली में छह शतक और दो अर्धशतक डालें। शुभमन गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने 15 मैचों में 35 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन को भी बीसीसीआई ने बेस्ट प्लेयर 2024 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। शमी ने ‌ पिछले 30 मैचों में 77 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 35 रन देकर 5 विकेट चटकाना था, जो उन्होंने विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था।

और पढ़ें- Australian open 2024: भारतीय टेनिस सेंसेशन रोहन बोपन्ना बने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी, बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh