सार
Australian open 2024 semi final: भारतीय टेनिस सेंसेशन रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 के डबल्स में सेमीफाइनल में पहुंचकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 में भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने पार्टनर मैथ्यू एबडेन के साथ अर्जेंटीना की जोड़ी मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मॉल्टेनी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने इस मैच को 6-4 और 7-6 से अपने नाम किया। इसके साथ ही रोहन बोपन्ना ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया और वह मेंस डबल्स टेनिस इतिहास में वर्ल्ड के नंबर वन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं रोहन बोपन्ना के इस रिकॉर्ड के बारे में...
43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
बता दें कि भारतीय टेनिस सेंसेशन रोहन बोपन्ना 43 साल के हैं और वह टेनिस के इतिहास में नंबर वन खिलाड़ी बनने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं। रोहन बोपन्ना के अलावा मैथ्यू एबडेन भी मेंस डबल्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दे, कि रोहन बोपन्ना ने 20 साल पहले टेनिस में डेब्यू किया था और वह अपने करियर में टेनिस रैंकिंग में नंबर तीन पर रह चुके हैं।
पहली बार पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने बुधवार को अर्जेंटीना की मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मॉल्टेनी की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4 और 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब उनकी नजर अपने पहले मेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम किताब पर है। बता दें कि रोहन बोपन्ना ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। रोहन बोपन्ना ने मेंस डबल्स में पहली बार साल 2008 में खेला था, लेकिन वह कभी भी तीसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए। लेकिन इस बार रोहन बोपन्ना मैथ्यू एबडेन के साथ शानदार लय में नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी ने यूएस ओपन 2023 मेंस डबल्स का फाइनल भी खेला था। हालांकि, वह फाइनल में जीत नहीं पाए थे। इससे पहले 2010 में यूएस ओपन के फाइनल में रोहन बोपन्ना ने जगह बनाई थी, लेकिन वह खिताब जीतने से चूक गए थे।