सार

India vs England test series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से खेली जानी है, लेकिन इससे पहले ही विराट कोहली ने पहले दो मैच से अपना नाम वापस ले लिया है।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया। दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें बताया गया है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले नहीं खेलेंगे। हालांकि, विराट कोहली की जगह किसे टीम में शामिल किया जाएगा इसका खुलासा भी नहीं किया गया है। उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्दी किया जाएगा।

क्या अनुष्का की प्रेगनेंसी है विराट के टेस्ट ना खेलने की वजह

बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें बताया गया है कि विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेलने से अपना नाम वापस लेने की गुजारिश की थी। बीसीसीआई ने उनके फैसले का सम्मान किया और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इन दो मैचों से छुट्टी दे दी है। कहा जा रहा है कि विराट कोहली के टेस्ट मैच ना खेलने की वजह अनुष्का शर्मा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली है और इसके चलते विराट कोहली उनके साथ ऐसे समय मौजूद रहना चाहते हैं। पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा कुछ मैच में वो टीम में शामिल नहीं थे।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में होगा। इन दोनों मैचों में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके बाद 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले टेस्ट मैच में विराट कोहली उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लिश टीम में 51 मैच में जीत दर्ज की है, तो भारत को 30 मुकाबले में जीत मिली है 50 मैच दोनों के बीच ड्रॉ भी रहे हैं।

और पढ़ें- राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भावुक हुए क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, किया इमोशनल पोस्ट