Vijay Hazare Trophy: पंजाब टीम में गिल-अभिषेक लेकिन कप्तान कौन?

Published : Dec 22, 2025, 03:36 PM IST
Shubman Gill

सार

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की 18 सदस्यीय टीम घोषित। इसमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं, पर कप्तान का नाम तय नहीं है। अंतरराष्ट्रीय मैचों के कारण इन खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संदेह बना हुआ है।

मोहाली: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। हालांकि, पंजाब ने बिना कप्तान का ऐलान किए ही टीम की घोषणा की है। पंजाब का पहला मैच 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ है। पंजाब ने 18 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया है। टीम में तीन भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कई पावर-हिटर भी शामिल हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के साथ नमन धीर, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह और स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हरप्रीत बराड़ मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे।

तेज गेंदबाजी में अर्शदीप के साथ गुरनूर बराड़ और कृष भगत भी शामिल हैं। उन्हें गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा का भी साथ मिलेगा। वैसे, गिल, अभिषेक और अर्शदीप की उपलब्धता पर अभी भी सवाल बना हुआ है। भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं। गिल वनडे टीम के कप्तान हैं। इसके बाद 21 जनवरी से भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, हरप्रीत बराड़, गुरनूर बराड़, कृष भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा।

इससे पहले, गिल को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया गया था। भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया था। टी20 क्रिकेट में गिल का फॉर्म कुछ खास नहीं था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'अब मैं और नहीं खेलना चाहता...' रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का शॉकिंग खुलासा
वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा शुभमन गिल का एक बड़ा रिकॉर्ड