IND vs ENG: शुभमन गिल ने 21 रन में ही तोड़ दिया 2 दिग्गजों का रिकॉर्ड

Published : Aug 01, 2025, 10:00 AM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 11:11 AM IST
shubman gill as a captain

सार

Shubman Gill 21 Runs Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 21 रनों की पारी खेली और रन आउट का शिकार हो गए, लेकिन उन्होंने दो बड़े दिग्गजों को पछाड़कर 2 रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Shubman Gill IND vs ENG 5th Test 2025: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा टेस्ट मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 64 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसमें कप्तान शुभमन गिल ने 35 बॉलों पर 21 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान रहे सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के धुआंधार खिलाड़ी गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं।

शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड (Shubman Gill breaks Sunil Gavaskar record)

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। इसके साथ ही इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 743 रन अपने नाम किए हैं। वो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय कप्तान (5 Indian captains with the most runs in a Test series)

1. शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड 2025 - 5 टेस्ट, 743 रन

2. सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज 1978- 6 टेस्ट मैच, 732 रन

3. विराट कोहली बनाम इंग्लैंड 2016- 5 टेस्ट, 655 रन

4. विराट कोहली बनाम श्रीलंका 2017- 3 टेस्ट 610 रन 

5. विराट कोहली बनाम इंग्लैंड 2018- 5 टेस्ट मैच, 593 रन

और पढे़ं- IND vs ENG: ओवल टेस्ट में गिल-गंभीर के सामने ये 5 चुनौतियां

शुभमन गिल ने तोड़ा गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड (Shubman Gill surpasses Gary Sobers)

सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को ब्रेक करने के साथ ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज सर गारफील्ड सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल, शुभमन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स ने 1966 में 722 रन अपने नाम किए थे।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 विदेशी कप्तान (5 foreign captains who scored the most runs)

1. शुभमन गिल, भारत 2025- 5 टेस्ट, 743 रन

2. गैरी सोबर्स, वेस्ट इंडीज 1966- 5 टेस्ट, 722 रन

3. गैरी स्मिथ, साउथ अफ्रीका 2003- 5 टेस्ट, 714 रन

4. एलन बार्डर, ऑस्ट्रेलिया 1985- 6 टेस्ट, 597 रन  

5. विराट कोहली, भारत 2018- 5 टेस्ट, 553 रन  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?