
Shubman Gill IND vs ENG 5th Test 2025: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा टेस्ट मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 64 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसमें कप्तान शुभमन गिल ने 35 बॉलों पर 21 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान रहे सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के धुआंधार खिलाड़ी गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। इसके साथ ही इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 743 रन अपने नाम किए हैं। वो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे।
1. शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड 2025 - 5 टेस्ट, 743 रन
2. सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज 1978- 6 टेस्ट मैच, 732 रन
3. विराट कोहली बनाम इंग्लैंड 2016- 5 टेस्ट, 655 रन
4. विराट कोहली बनाम श्रीलंका 2017- 3 टेस्ट 610 रन
5. विराट कोहली बनाम इंग्लैंड 2018- 5 टेस्ट मैच, 593 रन
और पढे़ं- IND vs ENG: ओवल टेस्ट में गिल-गंभीर के सामने ये 5 चुनौतियां
सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को ब्रेक करने के साथ ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज सर गारफील्ड सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल, शुभमन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स ने 1966 में 722 रन अपने नाम किए थे।
1. शुभमन गिल, भारत 2025- 5 टेस्ट, 743 रन
2. गैरी सोबर्स, वेस्ट इंडीज 1966- 5 टेस्ट, 722 रन
3. गैरी स्मिथ, साउथ अफ्रीका 2003- 5 टेस्ट, 714 रन
4. एलन बार्डर, ऑस्ट्रेलिया 1985- 6 टेस्ट, 597 रन
5. विराट कोहली, भारत 2018- 5 टेस्ट, 553 रन