
SL W vs NZ W, Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 15वां मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेला जा रहा। दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी। कीवी टीम की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुए हैं, जबकि 2 चेंजेस श्रीलंकाई इलेवन में हुए हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक श्रीलंका को जीत नहीं मिली है।
श्रीलंका महिला टीम में अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी दिखी है। खासकर मिडिल ऑर्डर में दम नहीं दिखा है, जैसा कि एक बड़े स्टेज पर होना चाहिए। कप्तान चमारी अटपट्ट और नीलाक्षी डी सिल्वा को छोड़ दें, तो कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा योगदान अब तक नहीं दे पाया है। अटपट्ट के बल्ले से शुरुआत मिली है, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई है। उनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अच्छी और लीडर वाली इनिंग की जरूरत होती। वहीं, मध्यक्रम को बल्ले से फॉर्म दिखाना होगा।
न्यूजीलैंड टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। कप्तान सोफी डिवाइन अच्छे फॉर्म में चल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने शतक भी लगाया था। उसके बाद साउथ अफ्रीका के सामने 85 और बांग्लादेश के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली है। ऐसे में इन्हें रोकना श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी। ब्रुक हैलीडे भी अच्छी लय में दिखीं हैं। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 69 रनों की शानदार पारी खेली थी।
और पढ़ें- ENG vs SL, Women's ODI World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
श्रीलंका महिला टीम के अंदर अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन भी किया है। लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज सुगंदिका कुमारी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। वहीं, इनोका रणवीरा इस समय टीम की सबसे प्रभावशाली स्पिन गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज ने पिछले 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ 4 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 झटके थे। इसके अलावा वो किफायती भी रही हैं।
श्रीलंका महिला टीम प्लेइंग 11: चमारी अटपट्ट (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता माधवी समाराविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहरी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अंशुका संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंदिका कुमारी, मल्की मदारा, पियूमी बादलगे, इनोका राणावीरा।
न्यूजीलैंड महिला प्लेइंग 11: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लीमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेल गेज, जेस केर, रोजमैरी मेर, ईडन कार्सन, ब्री ईलिंग
और पढ़ें- IND vs AUS, Women's ODI World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?