स्मृति मंधाना vs हरमनप्रीत कौर: WPL में किसके आंकड़ें हैं ज्यादा दमदार? किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?

Published : Jan 09, 2026, 06:59 PM IST

Smriti Mandhana vs Harmanpreet Kaur: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में होने जा रही है। स्मृति मंधाना की आरसीबी और हरमनप्रीत कौर की एमआई के बीच ओपनिंग मैच होने जा रहा है। यहां हम आपको दोनों के आंकड़े दिखाएंगे। 

PREV
15
WPL का चौथा सीजन शुरू

विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने खिताब अपने नाम कर रखा है। आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है, जबकि एमआई की कप्तानी एक बार फिर से चैंपियन हरमनप्रीत कौर करती हुई नजर आएंगी।

25
WPL में दोनों में कौन बेहतर?

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर दोनों ने ही विमेंस प्रीमियर लीग में अपना जादू बिखेरा था। दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रही हैं, लेकिन घरेलू लीग में भी कमाल कर रही है। दोनों की टीमें चैम्पियन बन चुकी हैं। इसके अलावा स्मृति और हरमन के WPL में आंकड़े भी ठीक हैं। यहां हम आपको बताएंगे, कि दोनों में से किसके आंकड़े बेहतर हैं।

35
स्मृति मंधाना के WPL आंकड़े

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना के विमेंस प्रीमियर लीग में आंकड़ें देखें, तो उन्होंने अब तक 26 मैचों की 26 पारियों में 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.84 और स्ट्राइक रेट 128.68 है। स्मृति का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 81 रन है। वहीं, 4 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। स्मृति ने इस लीग में 88 चौके और 20 छक्के भी मारे हैं।

45
हरमनप्रीत कौर के WPL आंकड़ें

वहीं, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग में अब तक 27 मैचों की 26 पारियों में 851 रन बना चुकी हैं। उनके बल्ले से 40.52 की औसत और 143.50 की स्ट्राइक रेट से रन आए हैं। हरमन का से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 95 नाबाद रन है। हरमन ने 8 हाफ सेंचुरी जड़ी है। उन्होंने 112 चौके और 22 छक्के जड़े हैं।

55
स्मृति और हरमन में कौन बेस्ट?

विमेंस प्रीमियर लीग में बतौर बल्लेबाज दोनों में से सबसे बेस्ट आंकड़े हरमनप्रीत कौर के हैं। हर मामले में वो स्मृति मंधाना से आगे हैं। रन, स्ट्राइक रेट, एवरेज, चौके, छक्के और बेस्ट स्कोर में वो काफी आगे चल रही हैं। ऊपर से हरमन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं, जबकि स्मृति बतौर सलामी बल्लेबाज खेलती हैं। हालांकि, मंधाना के टैलेंट में कोई कमी नहीं हैं। वो बेस्ट प्रदर्शन करना जानती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories