पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया एक जीत के लिए तरसी: साउथ अफ्रीका ने 177 रन पर कंगारू टीम को समेट 134 रनों से हराया

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाकर 311 रन बनाएं।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 12, 2023 7:34 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: वन डे वर्ल्ड कप का दसवां मुकाबला गुरुवार को आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ। क्विंटन डी कॉक के आतिशी शतक और तेज गेंदबाजों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से जीत दर्ज की है। कई बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया ने एक बार फिर बेहद खराब प्रदर्शन किया।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाकर 311 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 106 गेंदों पर 109 रन बनाएं। इसमें पांच सिक्सर और 8 चौक्के शामिल रहे। एडन मार्करम ने 44 गेंदों पर 56 रन बनाएं।

Latest Videos

आस्ट्रेलिया की करारी हार

दक्षिण अफ्रीका से जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहद खराब शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज मिसेल मार्श ने 7 तो डेविड वार्नर ने 13 रन बनाएं। स्टीव स्मिथ भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और 19 रन पर आउट हो गए। मार्नस लाबुश्ने अर्धशतक से चूके और 46 रन पर आउट हो गए। आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40.5 ओवर्स में 177 रन पर आल आउट हो गई। वर्ल्ड कप की पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया अभी तक इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जीत का खाता तक नहीं खोल सकी है। इस टूर्नामेंट में यह आस्ट्रेलिया की दूसरी हार थी।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह