दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया, क्विंटन डी कॉक ने 174 रन-महमूदुल्लाह ने बनाए 111 रन

बांग्लादेशी बल्लेाबज महमूदुल्लाह ने शतक लगाने के साथ टीम को जिताने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 24, 2023 7:36 PM IST / Updated: Oct 25 2023, 09:30 AM IST

ODI World Cup 2023 SAVs BD: विश्व कप 2023 में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया। अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाएं। वर्ल्ड कप में कॉक का यह तीसरा शतक था। हालांकि, बांग्लादेशी बल्लेाबज महमूदुल्लाह ने भी शतक लगाने के साथ टीम को जिताने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। महमूदुल्लाह के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ सका।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी कर खड़ा किया बड़ा स्कोर

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 382 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर सके। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 174 रनों की पारी खेली तो कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 रनों की तो हेनरिक क्लासन ने 90 रन बनाएं। डेविड मिलर ने भी 15 गेंदों में 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

बांग्लादेश की खराब शुरूआत

दक्षिण अफ्रीका के 382 रनों के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की बेहद खराब शुरूआत रही। तंजिद हसन ने 12 तो लिटन दास 22 रन पर आउट हो गए। नजमुल हुसैन शून्य तो शाकिब अल हसन महज एक रन पर पैवेलियन लौट गए। मुशफिकुर रहीम ने 8 रन बनाएं। हालांकि, छठवें नंबर पर खेलने पहुंचे महमूदुल्लाह ने पारी को संभालने की कोशिश की। एक तरफ वह जमे रहे और रन भी जोड़े। महमूदुल्लाह ने 111 रन बनाएं। 111 गेंदों की सहायता से खड़ा किए इस स्कोर में 11 चौक्के और चार सिक्सर भी शामिल थे। लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पूरी टीम 46.4 ओवर्स में ही 233 रनों पर आउट हो गई।

Read more Articles on
Share this article
click me!