T20 World Cup 2026 के लिए कुछ यूं रहेगी द. अफ्रीका की टीम, जानें कौन बना कप्तान

Deepali Virk   | ANI
Published : Jan 02, 2026, 06:27 PM IST
South Africa

सार

दक्षिण अफ्रीका ने T20 वर्ल्ड कप के लिए 15-सदस्यीय टीम घोषित की है। एडेन मार्करम कप्तानी करेंगे। क्विंटन डी कॉक और चोट से लौटे एनरिक नॉर्खिया भी टीम में शामिल हैं। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।

केप टाउन: दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में एडेन मार्करम प्रोटीज टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में क्विंटन डी कॉक भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय रिटायरमेंट का फैसला बदला था और एनरिक नॉर्खिया भी हैं, जो चोट से उबरकर लौटे हैं।

टीम की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है, जिसमें मार्करम, डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस और डेविड मिलर शामिल हैं। वहीं, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी और कॉर्बिन बॉश पेस अटैक को मजबूती देंगे। केशव महाराज मुख्य स्पिनर होंगे और जॉर्ज लिंडे उनका साथ देंगे, जबकि मार्करम और फरेरा भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते हैं। चयन संयोजक पैट्रिक मोरोनी ने कहा, "हमें कुछ बड़े फैसले लेने पड़े, लेकिन हमें लगता है कि यह ग्रुप सबसे मजबूत है और इसके पास भारत और श्रीलंका में सफल होने का पूरा मौका है। हमने एक वर्ल्ड-क्लास टीम तैयार की है, जिसमें खेल के कुछ बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ उभरते हुए शानदार टी20 युवा खिलाड़ी भी हैं।"

दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट के ग्रुप डी में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, कनाडा और यूएई के साथ है। प्रोटीज टीम ने आज तक पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन पिछली बार वे फाइनल में पहुंचे थे, जहां वे भारत से बहुत कम अंतर से हार गए थे। 

द. अफ्रीका की टीम कुछ इस प्रकार होगी…

एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SA के ये 5 खूंखार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा
ODI में शुभमन गिल के आते ही 2 शतकवीर होंगे 'OUT,' न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं मिलेगा चांस!