Weekly Sports Wrap :स्मृति मंधाना-वेडिंग से लेकर एशेज स्टार्ट तक, इस हफ्ते स्पोर्ट्स में क्या हुआ?

Published : Nov 23, 2025, 07:30 AM IST
Weekly Sports Round Up 2025

सार

Weekly Sports Round Up 2025: 16 से 22 नवंबर के बीच खेल जगत में कई बड़ी खबरें सामने आईं। जहां एक तरफ भारत एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 के सेमीफाइनल में सुपर ओवर में बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गया, वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना की शादी की खबर छाई रही।

Top Sports News Of The Week: 16 से 22 नवंबर तक खेल जगत में कई बड़ी खबरें आई, जिसमें स्मृति मंधाना की वेडिंग न्यूज से लेकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रेस्टीजियस एशेज सीरीज की शुरुआत हुई। वहीं, 22 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी शुरू हुआ। इस हफ्ते कौन सी पांच बड़ी न्यू स्पोर्ट्स फील्ड में हुई आइए एक नजर डालते हैं...

एशिया का राइजिंग स्टार 2025 से बाहर हुआ भारत

एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में भारत का सेमी फाइनल मुकाबला बांग्लादेश से हुआ। इस मैच में सुपर ओवर में बांग्लादेश ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री की। वहीं, भारत को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 23 नवंबर को दोहा में होगा।

विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन की डेट फाइनल

इस हफ्ते विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई। 26 नवंबर को विमेंस प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जो दिल्ली में होगा। इसमें कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी बड़े-बड़े दांव लगा सकते हैं।

और पढे़ं- ICC Rankings: रोहित शर्मा से छीनी नंबर-1 की कुर्सी, आईसीसी ने इस बल्लेबाज को माना सर्वश्रेष्ठ

आईसीसी वन डे रैंकिंग में रोहित शर्मा से आगे निकला ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आईसीसी वन डे रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर वन पहुंच गए थे। लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाया, जिससे वो आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर अफगानिस्ता ने इब्राहिम जादरान, चौथे नंबर पर शुभमन गिल और पांचवें नंबर पर विराट कोहली है।

स्मृति मंधाना की शादी

इस हफ्ते स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर-डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी की खबरें छाई रही। दोनों की हल्दी फंक्शन, इंगेजमेंट और प्रपोज के कई सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों 23 नवंबर, रविवार के दिन शादी के बंधन में बंधेंगे।

ये भी पढे़ं- स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के हल्दी की अनसीन फोटो और वीडियो

एशेज सीरीज की हुई शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हुई। पहले टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने अपने 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूरा किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जा रही है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर