पहले बनना चाहते थे पादरी, अब बन गए दुनिया के खतरनाक गेंदबाज़

Published : Sep 23, 2024, 04:57 PM IST

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने अपने करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए हैं. 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने एकदिवसीय मैच में 8 ओवर में 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था.

PREV
111

विश्व क्रिकेट इतिहास में कई महान बल्लेबाज और गेंदबाज हुए हैं. खतरनाक तेज गेंदबाज भी हुए हैं. वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल से लेकर ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली, पाकिस्तान के वसीम अकरम, अख्तर, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से विश्व बल्लेबाजों को खूब छकाया है.

211

दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को पस्त करने में श्रीलंका के गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका टीम में थे. सिर्फ मुरलीधरन के दम पर श्रीलंका ने अब तक कई जीत दर्ज नहीं की है. उनके साथ चामिंडा वास, लसिथ मलिंगा जैसे घातक तेज गेंदबाज भी थे.

311

श्रीलंका का एक खिलाड़ी जो पादरी बनना चाहता था, लेकिन दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरा. उस टीम को कई जीत दिलाई. दुनिया के महान गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज कराया. उनकी गेंदबाजी से दिग्गज खिलाड़ी भी खौफ खाते थे.

411

जी हां, क्रिकेट इतिहास में चामिंडा वास शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक हैं. श्रीलंका के लिए टेस्ट, एकदिवसीय, टी20 सहित कुल 761 विकेट अपने नाम किए हैं. चामिंडा वास ने एकदिवसीय प्रारूप में 400 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट में 355 विकेट और टी20 में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट के साथ-साथ एकदिवसीय मैचों में भी शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. टीम को शानदार जीत दिलाई है.

511

चामिंडा वास ने 2001 में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ कहर बरपाया था. अपनी गेंदबाजी से लगभग पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया था. उनके घातक गेंदबाजी की चपेट में आकर जिम्बाब्वे की टीम 38 रन पर ढेर हो गई थी.

611

चामिंडा वास ने 8 दिसंबर 2001 को कोलंबो के अपने होम ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 ओवर में 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. अपने आठ ओवरों में तीन ओवर मेडन फेंके थे जिसमें उन्होंने एक भी रन नहीं दिया था. उनके 8 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 19 रन ही खर्च किए थे.

711

चामिंडा वास की तूफानी गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. 15.4 ओवर में 38 रन पर जिम्बाब्वे की पूरी टीम ढेर हो गई. स्टुअर्ट कार्लिस्ले (16 रन) को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

811

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 4.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. चामिंडा वास ने अपने करियर की पहली हैट्रिक भी ली थी. 10वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार विकेट चटकाए थे. कार्लिस्ले, क्रेग विशार्ट और टाटाएंडा ताइबू को आउट किया था.

911

इस शानदार गेंदबाजी के बाद भी चामिंडा वास ने कई यादगार जीत श्रीलंका को दिलाई. वास ने अपने करियर में दो बार हैट्रिक ली है. जिम्बाब्वे के बाद 2003 के विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी हैट्रिक ली थी.

1011

चामिंडा वास के जीवन की एक रोचक बात यह है कि वह बचपन में पादरी बनना चाहते थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. लेकिन, पादरी बनने वाले वास श्रीलंका के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बने.

1111

चामिंडा वास के जीवन की एक रोचक बात यह है कि वह बचपन में पादरी बनना चाहते थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. लेकिन, पादरी बनने वाले वास श्रीलंका के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बने.

Recommended Stories