वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम के ऐलान से भड़के सुनील गावस्कर, इस खिलाड़ी को बनाया 'बलि का बकरा'

India vs West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर खासे नाराज नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रोहित शर्मा को टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। बता दें कि भारतीय टीम को 12 जुलाई से 20 जुलाई तक वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद 27 जुलाई से 1 अगस्त तक तीन वनडे मैच और 3 जुलाई से 13 अगस्त तक 5 t20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेटर के सिलेक्शन को लेकर दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर खासे नाराज नजर आ रहे हैं और वह सेलेक्टर्स पर भी भड़क गए।

इस खिलाड़ी को बनाया जा रहा बलि का बकरा

Latest Videos

सुनील गावस्कर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई के चयनकर्ताओं और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से हटाने पर खूब नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि डब्लूटीसी फाइनल में भारत की हार के लिए केवल चेतेश्वर पुजारा को बलि का बकरा बनाया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे के अलावा दोनों पारियों में भारत ने 89 और 46 रन बनाए। रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोई भी क्रिकेट रन नहीं बना पाया, ऐसे में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा को जिम्मेदार ठहरा कर उन्हें बाहर करना ठीक नहीं है।

गावस्कर बोले सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट से ब्रेक की जरूरत

सुनील गावस्कर ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से छुट्टी देनी चाहिए। भारत इस साल दिसंबर तक केवल दो टेस्ट खेलेगा। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को अब केवल सफेद गेंद को देखना चाहिए, उन्हें 50 ओवरों 20 ओवर के फॉर्मेट में खेलने की प्रैक्टिस करनी चाहिए ना कि लाल गेंद पर फोकस करना चाहिए। टेस्ट टीम में नए खिलाड़ियों को जगह देनी चाहिए।

चेतेश्वर पुजारा की जगह इन खिलाड़ियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड को सिलेक्ट किया गया है। इसे लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि इस फॉर्मेट का नेचर बदल रहा है जयसवाल और गायकवाड का सिलेक्शन समझ में आता है, क्योंकि भारत अन्य टीमों की तरह टेस्ट टीम में भी आक्रामक बल्लेबाजी की तलाश कर रही है, लेकिन इसके लिए पुजारा को बाहर करना सही नहीं है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (VC), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

और पढ़ें- ICC वनडे वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच राहुल द्रविड की जगह ले सकते हैं ये 5 पूर्व भारतीय खिलाड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts