क्रिकेट छोड़ बावर्ची बना धोनी का जिगरी यार, विदेश में खोला अपना शानदार रेस्टोरेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना अब क्रिकेट छोड़ बावर्ची बन गए हैं और हाल ही में नीदरलैंड की राजधानी में उन्होंने अपना एक शानदार रेस्टोरेंट्स खोला हैं।

Deepali Virk | Published : Jun 23, 2023 9:00 AM IST / Updated: Jun 23 2023, 02:32 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एकदम अलग फील्ड में चले गए। एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान रहे एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद रांची में फॉर्मिंग कर रहे हैं, तो उनके जिगरी यार और टीममेट रहे सुरेश रैना ने विदेश में अपना खुद का एक लग्जरियस रेस्टोरेंट खोल लिया है, जिसकी तस्वीरें हाल ही में उन्होंने शेयर की और फैंस को बताया कि उन्होंने एक इंडियन रेस्टोरेंट्स नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में खोला है।

करछी लिए खाना बनाते नजर आए mr.ipl

Latest Videos

सुरेश रैना ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की और अपने फैंस को उन्होंने बताया कि उन्होंने एम्स्टर्डम में रैना नाम से एक इंडियन रेस्टोरेंट की शुरुआत की है। इन तस्वीरों में सुरेश रैना खुद खाना बनाते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में उन्होंने गुलाब जामुन बनाए, तो दूसरी तस्वीर में करछी लिए सब्जी बनाते हुए वह दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने स्टाफ के साथ भी तस्वीर शेयर की।

 

 

भज्जी पाजी ने किया मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर सुरेश रैना और उनके नए रेस्टोरेंट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और 271000 से ज्यादा लोग इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं। वहीं, सुरेश रैना के टीममेट रहे हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि "मैं भी खाने के लिए आ रहा हूं..." बता दें कि सुरेश रैना ने एमएस धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था और पिछले 2 साल से वह आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, वह आईपीएल में कॉमेंट्री करते जरूर नजर आते हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने कुकिंग एक्सपीरियंस को और बढ़ाने के लिए अपना एक रेस्टोरेंट खोला है। बता दें कि सुरेश रैना अक्सर अपने घर के किचन में अच्छी-अच्छी डिशेज बनाते नजर आते हैं।

और पढे़ं- क्रिकेट टीम से लेकर शराब कंपनी तक के मालिक हैं संजय दत्त

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इजराइल ने चुन-चुनकर हिजबुल्लाह के 7 TOP कमांडर्स का किया खात्मा, Nasrallah को दी मौत