सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। इसके पीछे कई खिलाड़ियों का हाथ है। ऐसे में उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें रिलीज किया जा सकता है।
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम को शुरुआती मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम प्लेऑफ की रेस में शामिल भी नहीं हो पाई। इसके पीछे कई खिलाड़ियों का भी हाथ है।
27
IPL 2026 से बाहर होंगे ये 5 खिलाड़ी
इसी बीच आईए हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद अगले सीजन में रिलीज कर सकती है। इन खिलाड़ियों का औसतन प्रदर्शन बेहद की निराशाजनक रहा है।
37
1. मोहम्मद शमी
पहले नंबर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम इस सूची में लिया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया। गेंद से वो पूरी तरह फ्लॉप साबित हो गए। नौ मैचों में केवल 6 विकेट ले पाए।
47
2. एडम जैम्पा
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा का नाम हम शामिल कर सकते हैं। IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने केवल 2 मुकाबले ही खेले। इस दौरान उन्होंने 11.75 की इकोनॉमी से रन लुटा दिए। इस खिलाड़ी को अगले सीजन बाहर किया जा सकता है।
57
3. वियान मल्डर
तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वियान मल्डर का नाम सूची में शामिल है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में केवल 1 मैच खेला। उन्होंने बल्ले से 9 रन बना सके और गेंदबाजी में 16 रन लुटा दिए।
67
4. राहुल चाहर
चौथे स्थान पर स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इस खिलाड़ी ने पिछले कई सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन, आईपीएल 2025 में खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में अगले सीजन उन्हें बाहर किया जा सकता है, क्योंकि जीशान अंसारी के रूप में टीम के पास युवा टैलेंट विकल्प है।
77
5. ईशान किशन
ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.34 मिलियन डॉलर में खरीदा था। इस खिलाड़ी ने सीजा से की शुरुआत शतक से की। लेकिन, उसके बाद वो लगातार फ्लॉप होते गए। 10 मैचों में केवल 90 रन बना पाए।