IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सूर्या को लगी चोट, जानें IPL खेल पाएंगे या नहीं

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच जोहांसबर्ग में खेला गया। यह मैच भारत ने जीत लिया है और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 15, 2023 4:22 AM IST

Suryakumar Yadav Injury. भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है। इस मैच में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि सूर्या फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए है। उन्हें गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। माना जा रहा है कि सूर्या की चोट अगर गंभीर हुई तो वे आईपीएल 2024 से भी रूल आउट हो जाएंगे।

सूर्यकुमार यादव के पैर में लगी है चोट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव को पैर में चोट लगी है। इस दौरान उन्हें दर्द से कराहते देखा गया है गोद में उठाकर बाहर ले जाया गया। सूर्या के बाहर जाने के बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंद पर 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से शानदार शतक जमाया है। टी20 इंटरनेशनल मैचों में यह सूर्या का चौथा शतक रहा। इनके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी 60 रनों की दमदार पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

गेंद उठाते समय टखने में लगी चोट

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 201 रन बनाए और अफ्रीकी टीम को 202 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरे ही ओवर में भारत को बड़ी सफलता भी मिल गई लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए। जब सूर्या बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके पास तक गई। वे गेंद को उठाने के लिए झुके लिए टखना मुड़ गया। इसके बाद वे जमीन पर ही लेट गए। दर्द से कराहते सूर्यकुमार यादव को भारतीय स्टाफ गोद में उठाकर ले गया। फिलहाल सूर्या की चोट को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है लेकिन जिस तरह से वे चोटिल हुए हैं, यह गंभीर हो सकता है और ऐसा हुआ तो स्टार खिलाड़ी का आईपीएल खेलना संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें

बाबर-विराट नहीं यह भारतीय स्टार पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुआ, जानें गूगल की टॉप ट्रेंडिंग?

 

Share this article
click me!