सार
पाकिस्तान में साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले खिलाड़ियों में बाबर आजम का नाम शामिल नहीं है। इतना ही नहीं टॉप लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल नहीं हैं।
Google Top Search Pak. पाकिस्तान में गूगल पर सर्च किए जाने क्रिकेटर्स की लिस्ट में बाबर आजम भले नहीं हैं लेकिन भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाक के यंग क्रिकेटर अब्दुल्ला शफीक, सउद शकील और उभरते सितारे हसीबुल्लाह खान इस टॉप लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में सनसनी बनकर उभरे उस्मान खान को भी इस सूची में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है। इनके अलाव व्लॉगर हरीम शाह और अलीजा सहर गूगल पर सर्च होने वाली हस्तियों में शामिल हैं।
गूगल में कौन सबसे ज्यादा सर्च हुआ
सर्च इंजन गूगल ने हाल ही में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है। इसमें क्रिकेटर्स की लिस्ट में विराट कोहली नंबर 1 की पोजीशन पर हैं। स्पोर्ट्स की दुनिया में कई और खिलाड़ी हैं, जिन्हें लिस्ट में जगह मिली है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में हैं लेकिन विराट कोहली सबसे टॉप की पोजीशन पर हैं। गूगल ने पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी की है।
सबसे ज्यादा सर्च होने वाले एथलीट
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले एथलीट की बात करें तो विराट कोहली यहां भी टॉप पर हैं। इसके अलावा रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम है। 38 साल की उम्र में भी रोनाल्डो की लोकप्रियता कम नहीं हो रही है और फिलहाल वे सउदी अरब के अल नसर क्लब के लिए खेल रहे हैं। रोनाल्डो के अलावा लियोनेल मेसी जैसे खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें