कप्तान रोहित शर्मा ने सफलता के इस मकाम पर पहुंच कर इस फार्मेट से संन्यास का भी ऐलान कर दिया। टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा का एक फोटो वायरल हो रहा है।
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शनिवार को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को बारबाडोस में हराकर जीत लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप विजेता होने का 17 साल का इंतजार खत्म हुआ। पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का सपना फिर से साकार होने के बाद खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह है। सब अपने तरीके से इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने सफलता के इस मकाम पर पहुंच कर इस फार्मेट से संन्यास का भी ऐलान कर दिया। टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा का एक फोटो वायरल हो रहा है। वह होटल के कमरे में अपने साथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सुबह जाग रहे हैं।
T20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास
टी20 विश्व कप जीतने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार लेने के बाद बेहद भावुक अंदाज में अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। कोहली के कुछ देर बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी विजेता टीम के प्रेस कांफ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस जीत के साथ ऐसा मौका कभी नहीं हो सकता। शर्मा ने कहा कि उन्हें ICC विश्व कप जीत के साथ अपना करियर खत्म करना चाहिए था क्योंकि उन्होंने 2007 में T20 विश्व कप जीतकर अपने करियर की शुरुआत की थी।
रोहित शर्मा ने कहा: वह मेरा आखिरी मैच भी था। ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया है, तब से मैं इसका लुत्फ उठाता आ रहा हूं। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने भारत के लिए अपना करियर इसी फॉर्मेट में खेलते हुए शुरू किया था। मैं यही करना चाहता था, कप जीतना और अलविदा कहना।
वन डे और टेस्ट अभी खेलेंगे रोहित
टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अभी वन डे और टेस्ट किक्रेट खेलना जारी रखेंगे। रोहित शर्मा टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ तो दिए ही, ऐसे वक्त पर संन्यास ले रहे हैं जब वह टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। टी20 करियर में 4231 रनों के साथ वह टी20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें:
टी20 विश्व कप विजेता बनने के बाद विराट कोहली के भावुक पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका...