T20 WC 2024, ENG VS WI: एक ओवर में 4-6-4-6-6-4 जड़कर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने सुपर-8 में दिलाई टीम को शानदार जीत

T20 world cup 2024 West Indies vs England: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में इंग्लैंड के बैटर फिल साल्ट ने एक ओवर में 30 रन जड़कर नाबाद 87 रनों की पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इस समय सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसका 42 वां मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 20 जून 2024 को खेला गया। जिसमें इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट से यह मैच अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 47 गेंद में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इतना ही नहीं एक ओवर में उन्होंने 30 रन लिए। आइए आपको दिखाते हैं, फिल साल्ट की स्मैशिंग परफॉर्मेंस-

 

Latest Videos

 

रोमारियो शेफर्ड के एक ओवर में जड़े 30 रन

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले की दूसरी पारी के 16 ओवर में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए पहले रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर एक चौके से शुरुआत की। इसके बाद सीधे मैदान पर एक छक्का जड़ा। अगली गेंद स्लो थी, जिसे फिल साल्ट में परख लिया और एक और चौका अपने बल्ले से लगाया। रोमारियो शेफर्ड अपनी लाइन और लेंथ बरकरार रख नहीं पाए और चौथी गेंद वाइड डिलीवरी रही और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए गई। जबकि पांचवीं गेंद पर एक बार फिर फिल साल्ट ने छक्का जड़ा और आखिरी फुल टॉस गेंद पर साल्ट ने वाइड मिड ऑफ पर फील्डर के ऊपर से एक चौका मारा। इस तरह उन्होंने रोमारियो शेफर्ड के एक ओवर में 30 रन बटोरे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला

टी-20 वर्ल्ड कप के 42वें मैच की बात करें तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाएं। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 17.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने 25 रन, मोईन अली ने 13 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते इंग्लैंड ने 8 विकेट से वेस्टइंडीज को सुपर-8 के मुकाबले में हराया और सेमी फाइनल्स की ओर एक और कदम बढ़ाया।

और पढ़ें- T20 World Cup: सुपर 8 मुकाबला में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया, सूर्य कुमार यादव की शानदार फिफ्टी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit