T20 WC 2024, IND vs BAN: सुपर-8 में आज भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11 और क्या कहते हैं आंकड़े

India vs Bangladesh super 8 match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शनिवार, 22 जून को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं भारत बांग्लादेश के बीच अब तक का रिकॉर्ड और प्लेइंग 11

 

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार मैच जीतती आ रही भारतीय टीम का सामना आज यानी कि 22 जून 2024, शनिवार के दिन बांग्लादेश से होने वाला है। भारत बनाम बांग्लादेश का मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक के रिकार्ड्स क्या कहते हैं और आज भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है आइए हम आपको बताते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 रिकॉर्ड

Latest Videos

टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है, उसे 12 मैचों में जीत मिली है। वहीं, बांग्लादेश केवल एक मैच ही जीत पाया है। दूसरी ओर t20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीम में चार बार आमने-सामने आ चुकी है और सभी मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है, क्योंकि ग्रुप स्टेज के तीनों में जीतने के साथ ही भारतीय टीम सुपर-8 में अफगानिस्तान को भी हरा चुकी है। हाल ही में भारत ने 47 रनों से अफगानिस्तान को मात दी। वहीं, बांग्लादेश को अपने सुपर-8 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

कब कहां कैसे देखें भारत बनाम बांग्लादेश मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का धमाकेदार मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा। जो लोकल समयानुसार सुबह 10:30 से शुरू होगा, जबकि भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8:00 बजे से शनिवार 22 जून को होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग disney+ हॉटस्टार पर की जाएगी।

भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11

भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

बांग्लादेशः तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, जाकिर अली, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

और पढ़ें-  T20 WC 2024, ENG VS WI: एक ओवर में 4-6-4-6-6-4 जड़कर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने सुपर-8 में दिलाई टीम को शानदार जीत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts