T20 World Cup 2024 में डूबी पाकिस्तान की नैया! सिर्फ एक चीज बचा सकती है इज्जत

Published : Jun 14, 2024, 09:48 AM ISTUpdated : Jun 14, 2024, 09:52 AM IST
how-Pakistan-can-stay-in-T20-world-cup

सार

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाबला होना है, लेकिन भारी बारिश के कारण अगर यह मैच नहीं हो पाता है तो पाकिस्तान की टीम आज वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी आइए आपको बताते हैं कैसे?

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय t20 वर्ल्ड कप 2024 में हर दिन धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है। लेकिन बारिश के कारण कई मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। 14 जून 2024 यानी कि आज आयरलैंड और अमेरिका के बीच फ्लोरिडा में t20 वर्ल्ड कप का 30 वां मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन यहां पर बारिश और बाढ़ की कंडीशन लगातार बनी हुई है। वहीं, पाकिस्तान को 16 जून को अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में अगर बारिश के चलते कोई भी मैच नहीं हो पाया तो पाकिस्तानी टीमऑटोमेटेकली t20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कंडीशन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने अपने तीन मैच में से केवल एक मैच ही जीता है। अब उसे आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को खेलना है और इस मैच में जीतना होगा। इसके अलावा आज होने वाले अमेरिका और आयरलैंड के मुकाबले में भी आयरलैंड की जीत की दुआ करनी होगी, क्योंकि अगर अमेरिका यह मैच जीतता है, तो सीधे सुपर-8 में क्वालीफाई कर जाएगा और पाकिस्तान ऑटोमेटेकली इस सीरीज से बाहर हो जाएगी।

बारिश बिगाड़ सकती है सुपर 8 का कैलकुलेशन

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए के तीन मुकाबले बचे हैं। यह तीनों मैच फ्लोरिडा में होने हैं। फ्लोरिडा में इस समय भारी बारिश और बाढ़ के आसार हैं। 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद 15 जून को भारत और कनाडा की टक्कर होगी। वहीं, 16 जून को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, दूसरी दावेदार अमेरिका और पाकिस्तान की टीम है लेकिन अगर बारिश के कारण कोई भी मैच टलता है, तो इससे पाकिस्तान को नुकसान होगा और अमेरिका सीधे सुपर-8  में पहुंच जाएगा।

फ्लोरिडा में मौसम का हाल

मौसम की स्थिति को देखते हुए फ्लोरिडा में 14 जून को 99% बारिश की आशंका है। वहीं, 15 जून को 86% और 16 जून को 80% बारिश होने की संभावना है। यहां पहले ही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अब पाकिस्तान को केवल आईसीसी से थोड़ी आस बची है। अगर आईसीसी बारिश के कारण अमेरिका बनाम आयरलैंड और पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच को किसी और लोकेशन पर शिफ्ट करता है, तो इससे पाकिस्तान को t20 वर्ल्ड कप में बने रहने की कुछ उम्मीद रहेगी।

और पढे़ं- पतली कमरिया, चमकदार बाल-स्किन के लिए फॉलो करें धनश्री वर्मा का रूटीन

PREV

Recommended Stories

IND vs SL: टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना मैदान वापसी के लिए तैयार
India vs South Africa 1st T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?