एडिलेड में भारत की हार में विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, सीरीज का करवाया सत्यानाश

Published : Oct 23, 2025, 07:21 PM IST
IND vs AUS 2ND ODI

सार

IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा। कंगारूओं ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। 17 साल बाद एडिलेड में वनडे में हार मिली। यहां हम आपको भारतीय टीम के 5 विलेन के बारे में बताएंगे। 

India vs Australia Odi 2025: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस निर्णायक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 265 रनों का टारगेट रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैथ्यू शॉट ने 74 और कूपर कॉनली ने 61* रनों की लाजवाब मैच विनिंग पारी खेली। इस मुकाबले में भारतीय टीम से बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में कई खिलाड़ियों से गलतियां देखने को मिली। हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो इस मैच में भारत के लिए विलेन बने।

शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के पीछे सबसे बड़ी गलती कप्तान शुभमन गिल को जाती है। पहले बल्ले से गिल ने बतौर ओपनर सिर्फ 9 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके। उसके बाद कप्तानी में भी सही से गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं कर पाए। एक समय ऐसा लग रहा था, कि भारत मैच जीत सकता है। लेकिन, हर्षित राणा के ओवर में रन जाने के बाद भी गिल उन्हें बैक किया और फिर से उनकी पिटाई हो गई। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर का सही से इस्तेमाल भी नहीं कर पाए। पहले मैच में भी गिल 10 रन पर आउट हुए थे।

विराट कोहली

करीब 7 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे खेल रहे विराट कोहली लगातार दूसरी बार 0 पर आउट हो गए। यह उनके करियर में पहली बार हुआ, जब लगातार दोनों इनिंग्स में खाता नहीं खोल पाए। उनकी खराब बल्लेबाजी का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़। उनका बल्ला नहीं चलने से भारत अच्छी शुरुआत करने में सफल नहीं हुआ। खासकर एडिलेड के मैदान पर विराट का कोहली कमाल का रहा है। इसके बवाजूद भी वो टीम और फैंस को निराश कर गए।

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के रन चेज में बड़ा योगदान दे दिया। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मैथ्यू शॉट का एक आसान कैच 51 के स्कोर पर छोड़ा, जिसके बाद उन्होंने 2-4 शॉट लगाकर मोमेंटम को वापस विपक्षी टीम में शिफ्ट करवा दिया। हुआ यूं, कि वाशिंगटन सुंदर के ओवर में शॉट ने करार प्रहार करके ऑफ साइड की ओर चौका लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद हवा में चली गई। वहां, सिराज खड़े थे और उनकी हाथ में गेंद गई, लेकिन उन्होंने टपका दिया। वहीं से मैच का रुख बदल गया।

और पढ़ें- आज 0 पर आउट हुए, लेकिन 23 अक्टूबर रहा विराट कोहली के लिए लकी डेट! जीत की गवाही दे रहे आंकड़े

हर्षित राणा

बल्लेबाजी में भले ही हर्षित राणा ने 18 गेंदों पर 24* रनों का योगदान टीम के लिए दिया। लेकिन, जब गेंदबाजी की बारी आई तो सही लाइन और लेंथ पर गेंद नहीं डाल पाए। हालांकि, एक समय भारत ने वापसी कर ली थी, जब मैथ्यू शॉट को उन्होंने आउट किया। लेकिन, मिचेल ओवन के सामने खराब गेंद डालकर उन्हें बल्ला खोलने का मौका दिया। जिसके बाद ओवन ने 4-5 बाउंड्री लगाकर दबाव को खत्म कर दिया। राणा ने 8 ओवर में 59 रन दिए। वहीं, 2 विकेट अपने नाम किए।

नीतीश कुमार रेड्डी

सूची में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी हैं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया है। 223 पर भारत के 7 विकेट गिर चुके थे और 6 ओवर का खेल बचा था। ऐसे में उन्हें संभलकर खेलना चाहिए था, ताकि रनों में इजाफा हो सके। लेकिन, एडम जैंपा की गेंद पर बाहर निकलर छक्का लगाने के चक्कर में वो स्टंप हो गए। उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए। जब गेंदबाजी उन्हें दी गई, तो 3 ओवर में 24 रन लुटा दिए। इसके अलावा उनसे एक कैच भी छूट गया। हालांकि, कैच कठिन था लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर ऐसे कैच पकड़े जाते हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, रोहित की पारी गई बेकार

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर