
Smriti Mandhana Century, IND W vs NZ W: क्रिकेट के मैदान पर स्मृति मंधाना का बल्ला एक बार फिर गरजा है। महिला वनडे विश्व कप 2025 में निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने उनके बल्ले से धमाकेदार शतक निकला था। उन्होंने 95 गेंदों पर 109 रनों की लाजवाब पारी खेलकर भारतीय टीम को इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। नवी मुंबई स्टेडियम में स्मृति ने बल्ले से विस्फोटक पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा दी है। उन्होंने 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए जानते हैं...
न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन बनाकर स्मृति मंधाना ने अपने करियर का 14वां शतक बनाया है। इसके साथ ही वो अब विश्व महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ चुकी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सुजी बेट्स को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 13 शतक था। वह अब नंबर वन की पोजिशन पर जाने से सिर्फ 1 शतक दूर रह गई हैं। फिलहाल पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैंनिंग हैं, जिनके नाम 15 शतक दर्ज हैं। उनकी बराबरी करने के लिए स्मृति को सिर्फ 1 शतक और चाहिए होगा।
और पढ़ें- स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप के पहले मैच में हुईं फ्लॉप, एक गलती से टीम को करवाया नुकसान
इसके अलावा बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली ज्वाइंट नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं। उनके नाम साल 2025 में अब तक कुल 5 शतक दर्ज हो चुके हैं। उनसे पहले इस सूची में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज ताजमीन बिट्स का नाम है, जिन्होंने भी 5 शतक इसी साल मारे हैं। अब इस मामले में स्मृति उनके साथ आ गई हैं। दोनों इस वर्ल्ड कप में खेल रही हैं। इससे पहले साल 2024 में भी स्मृति ने सबसे ज्यादा 4 शतक लगाया था। ऐसे में देखना होगा, कि कौन बाजी मारता है।
स्मृति मंधाना ने बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी ज्वाइंट दूसरी महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उनके नाम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 3 शतक ओपनिंग करते हुए दर्ज हो चुके हैं। उनके साथ इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं, जिनके बल्ले से भी 3 शतक निकले हैं। वहीं, पहले नंबर पर इंग्लैंड की जैनेट ब्रिटीन, चार्लोट एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली हैं, जिन्होंने 4-4 शतक लगाए हैं।
और पढ़ें- IND vs NZ, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?