IND W vs NZ W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 24वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच नवी मुंबई स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। जेमिमा रॉड्रिग्स की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। 

IND vs NZ, Women's World Cup 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 24वां मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा है। दोनों टीमों को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया पिछले 3 मुकाबले हारकर आ रही है, जबकि न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था। ऐसे में एक रोमांचक मैच होने की संभावना है। भारतीय टीम ने अमनजोत कौर के रूप में एक बदलाव किए गए हैं। उनकी जगह जेमिमा रॉड्रिग्स आई हैं। वहीं कीवी सेम प्लेइंग 11 के साथ उतरी हैं।

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को करना होगा बेस्ट प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी है, तो टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। खासकर ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल को अच्छी शुरूआत देनी होगी। स्मृति ने पिछले दो मैच में 80 और 88 रनों की पारी खेली हैं, ऐसे में कुछ ऐसा ही बल्ले से प्रदर्शन की उम्मीद टीम को होगी। हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी पिछले मैच में चला था। इस मैच में उस लय को बरकरार रखना चाहेंगी। वहीं, हरलीन देओल को नंबर 3 पर बल्ले से दम दिखाना होगा।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का लय बिगाड़ना नहीं होगा आसान

न्यूजीलैंड की टीम में अच्छी गेंदबाजी के विकल्प हैं। खासकर लिया तहुहु और ईडन कार्सन के ऊपर सबकी नजरें होंगी। दोनों ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उनके अलावा जेस केर और सोफी डिवाइन भी गेंद से कमाल का योगदान देती आ रही हैं। इन गेंदबाजों का लय बिगाड़ना भारतीय बल्लेबाजों को बेहद जरूरी होगा।

और पढ़ें- IND vs AUS, 2nd ODI: कौन जीता आज का टॉस?

बल्ले के बाद भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल

टीम इंडिया को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन करना होगा। राधिका सिंह ठाकुर और नल्लापुरेड्डी चरनी के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी, जबकि दीप्ति शर्मा और स्नेह कौर को इस मैच में भी गेंद से धमाल मचाना होगा। दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया था, जबकि बल्ले से भी 50 रनों का योगदान दिया था। ऐसा ही कुछ कीवी के सामने भी करना होगा।

भारत महिला प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, नल्लापुरेड्डी चरनी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, राधा सिंह ठाकुर।

न्यूजीलैंड महिला प्लेइंग 11: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, ईडन कार्सन, रोजमैरी मेयर।

और पढ़ें- IND vs NZ: विमेंस वर्ल्ड कप का वर्चुअल क्वार्टर फाइनल, कौन बनेगा सेमीफाइनलिस्ट?