कंगारूओं की नींद उड़ाने ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया, रोहित-विराट ने इशारों में भरी हुंकार

Published : Oct 16, 2025, 02:07 PM IST
India vs Australia

सार

India vs Australia: 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम रख दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम के साथ पहुंच चुके हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। 

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है और ऑस्ट्रेलिया में लैंड कर चुकी है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पहले मैच के लिए पर्थ पहुंच चुके थे। दोनों टीमों के बीच पर्थ के मैदान पर ही मैच खेला जाएगा। आने वाला रविवार क्रिकेट फैंस में एकदम झक्कास रहने वाला है, क्योंकि 7 महीने बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी हो रही है। ये दोनों खिलाड़ी भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।

पहले वनडे के लिए पर्थ पहुंच गई टीम इंडिया

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी बस से उतरकर हुए होटल में जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। बस से विराट कोहली और रोहित शर्मा भी बाहर आते हुए दिखे। रोहित के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वहीं, कोहली हमेशा की तरह बिंदास मूड में नजर आए। इन दोनों को देख ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों खास तैयारी करके आए थे।

रोहित और विराट लगाएंगे ऑस्ट्रेलिया की क्लास

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे में कमाल के आंकड़े रहे हैं। दोनों को वहां की पिचों पर बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है। किंग कोहली के बल्ले से 18 मैचों में 802 रन निकले हैं, जबकि रोहित ने 19 मैचों में 990 रन बनाए हैं। हिटमैन के पास 1000 रनों का आंकड़ा छूने का भी जबरदस्त मौका होगा, क्योंकि इसके लिए उन्हें सिर्फ 10 रनों की जरूरत है। इस बार दोनों खिलाड़ी स्पेशल सोचकर आए होंगे, क्योंकि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम के लिए खेलना भी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लगनी तय मानी जा रही है।

और पढ़ें- 7 महीने बाद भारतीय टीम के साथ दिखे विराट-रोहित, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार

भारतीय युवा खिलाड़ियों पर होंगी फैंस की नजरें

इस दौरे पर टीम इंडिया में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है। खासकर शुभमन गिल, जिन्हें कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी पर सभी नजरें होंगी। उनके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर चेक किए जा सकते हैं। अभी तक वनडे इंटरनेशनल मैच में दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर नहीं खेला है। ऐसे में दोनों की यहां अग्निपरीक्षा होनी तय है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड क्या है?

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली की खुली चेतावनी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

48 गेंद 100 रन..., यशस्वी जायसवाल ने ठोका धुआंधार शतक, शुभमन गिल के लिए बने बड़े सिरदर्द
IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे