ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली की खुली चेतावनी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

Published : Oct 16, 2025, 10:43 AM ISTUpdated : Oct 16, 2025, 10:52 AM IST
Virat Kohli viral post

सार

Virat Kohli Viral Post: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो कुछ मिनट में वायरल हो गया।

Virat Kohli Social Media Challenge: सोशल मीडिया पर विराट कोहली यूं तो आजकल बहुत कम पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन जब भी वो कोई चीज शेयर करते हैं तो वो तेजी से वायरल हो जाती है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने आधे घंटे में ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। विराट कोहली का ये पोस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खुली चुनौती माना जा रहा है। आइए देखते हैं विराट कोहली ने अपने इस पोस्ट में क्या लिखा...

विराट कोहली का वायरल पोस्ट

विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सिंगल लाइनर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आप वास्तव में तब असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं। (The only time you truly fail, is when you decide to give up) विराट कोहली का ये पोस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनके कॉन्फिडेंस को दिखा रहा है और ये बता रहा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि किंग कोहली को वापस एक्शन में देखने के लिए हम तैयार हैं।

 

और पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर भी हो जाएंगे पीछे

7 महीने बाद भारतीय टीम के साथ दिखे विराट-रोहित, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार

2023 के बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली लंबे समय के बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेला था। जिसमें उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था। इसके अलावा वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए थे। यानी कि विराट कोहली बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली का ये ट्वीट ट्रोलर्स के मुंह पर करारा जवाब है, जो ये कह रहे थे कि ये विराट कोहली की आखिरी सीरीज हो सकती है। विराट कोहली के इस पोस्ट को कई लोग 2027 वनडे वर्ल्ड कप से जोड़कर भी देख रहे हैं। इससे पहले विराट कोहली ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम के लिए अहमद योगदान दिया था।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

48 गेंद 100 रन..., यशस्वी जायसवाल ने ठोका धुआंधार शतक, शुभमन गिल के लिए बने बड़े सिरदर्द
IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे