Women's World Cup 2025 सेमी फाइनल में पहुंचने भारतीय महिला टीम को क्या करना होगा?

Published : Oct 16, 2025, 09:03 AM IST
India Women World Cup 2025 semi final scenario

सार

India Women World Cup 2025 Semi Final Scenario: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के लगभग आधे मुकाबला हो चुके हैं। भारत ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। ऐसे में सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें क्या करना होगा?

India vs New Zealand Women 2025: इस समय आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले हो रहे हैं, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है। हर टीम को 7 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम अपने चार मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे पहले दो मैच में जीत मिली, लेकिन पिछले दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की जीत की ट्रेन पटरी से उतर गई है और प्वाइंट्स टेबल में भी भारतीय टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है। ऐसे में सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें क्या करना होगा आइए जानें-

सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा ये काम

भारतीय महिला टीम को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ खेलना है। इंग्लैंड की टीम शानदार लय में नजर आ रही है और प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। ऐसे में भारतीय टीम को टॉप 4 में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी होगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड और भारत के बीच 23 अक्टूबर को डिसाइडर मैच खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम पांचवें और भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराती हैं, तो उसके पास 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में भारत को अगले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराना जरूरी है। भारत का आखिरी मुकाबला 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होगा।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना vs हरमनप्रीत कौर: BCCI से किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?

वर्चुअल क्वार्टर फाइनल है भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला

23 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला एक वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मैच की तरह खेला जाएगा, क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो टॉप 4 की रेस में आ जाएगी। ऐसे में हरमनप्रीत और उनकी टीम न्यूजीलैंड को हराकर टॉप 4 में जगह बनाना चाहेगी। बता दें कि पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका को 59 से मात दी थी। तो वहीं, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से धूल चटाई थी, लेकिन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भारत के चार पॉइंट्स है और वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025: प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें भारतीय टीम किस नंबर पर?

भारत के अपकमिंग मैच

भारत बनाम इंग्लैंड महिला- 19 अक्टूबर 2025, होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर

भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला- 23 अक्टूबर 2025, डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई

भारत बनाम बांग्लादेश महिला- 26 अक्टूबर 2025,  डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी