264 का औसत, 5 शतक... करुण नायर की बल्लेबाजी का कहर, टीम इंडिया में होगी वापसी?

सार

Karun Nair: विजय-हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने लगातार चौथा शतक जड़कर धमाल मचा दिया है। राजस्थान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 112 रन बनाकर विदर्भ को सेमीफाइनल में पहुंचाया। नायर का शानदार फॉर्म टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जगा रहा है।

Karun Nair Vjay-Hazare Trophy: विजय-हजारे ट्रॉफी 24-2025 में विदर्भ टीम के कप्तान करुण नायर ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है। रविवार, 12 जनवरी को क्वार्टर-फाइनल में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने इस टूर्नामेंट का लगातार चौथा शतक जड़ दिया। उनका फॉर्म देखकर सभी लोग अचंभित हो गए हैं। बड़े मौके पर 112 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने यह कारनामा किया है। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका फॉर्म अविश्वसनीय रहा है।

दरअसल, राजस्थान ने क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था। यश राठौर और ध्रुव शौरी के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद यश आउट हो गए और करुण नायर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। नायर ने ध्रुव के साथ पार्टनरशिप करते हुए 77 गेंद पर अपना शतक जड़ दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले। शौरी ने भी 114 बॉल पर अपना शतक जमाया।

Latest Videos

प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं करुण नायर

करुण नायर ने विजय-हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में कुल 6 पारियां खेलते हुए 664 की औसत से 664 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी अपने बल्ले से जड़ा है। 7 मैच खेलने वाले नायर ने एक बार अपनी विकेट गंवाई है। नायर के इस प्रचंड फॉर्म को देखते हुए सभी लोग काफी हैरान हैं। अब उनकी टीम इंडिया में वापसी के लिए भी डंके बजने भी शुरू हो चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर की इन 4 रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट जाएंगे बल्लेबाजों के पसीने

भारतीय टीम में शामिल होने के लिए बजा दिया डंका

भारत के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर ने साल 2011 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। साल 2016 में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और तीसरे ही मुकाबले में उन्होंने तिहरा शतक ठोक डाला। अपने तीसरे ही मुकाबले में अद्भुत पारी खेलने वाले नायर अगले मैच में फ्लॉप हो गए और बड़ी इनिंग खेलने में असफल रहे। इसके बाद उन्हें मैनेजमेंट ने बाहर रखने का फैसला किया। उसे सीरीज के बाद उन्हें दोबारा टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला। अब इस तरह के प्रचंड फॉर्म को अपनाकर वह वापस भारतीय टीम में दमदार वापसी का ऐलान कर दिया है।

 यह भी पढ़ें: IPL 2025: 21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का महाकुंभ, जानें कहां और कब होगा फाइनल?

Share this article
click me!

Latest Videos

पहलगाम हमले पर भारत सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ, शाह, खड़गे और राहुल मौजूद
“बीच में गड़बड़ कर दिया…” PM Modi की सभा में फिर बोले Nitish Kumar, बज गई खूब तालियां