वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में भारतीय टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरी। वहीं, टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने नाम एक रिकॉर्ड बन गया।
IND vs ENG: वनडे विश्वकप में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच कई मायनों में रिकॉर्ड्स के लिए याद किया जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के साथ ही बतौर कप्तान 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड बना दिया। वहीं, विराट कोहली के नाम ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जो वह कभी नहीं चाहते होंगे। दरअसल, विराट कोहली पहली बार वर्ल्डकप में डक पर आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ 8 गेंदों पर खाता नहीं खोल पाने का दबाव साफ दिखा और विराट 9वीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में डक पर आउट हो गए।
IND vs ENG: भारतीय प्लेयर्स ने क्यों बांधी काली पट्टी
वनडे विश्वकप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। भारतीय खिलाड़ियों ने देश के महान खिलाड़ी रहे बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी बांधी और श्रद्धांजलि दी। बीते 23 अक्टूबर को बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया था। वे भारत के महान स्पिनर थे और विश्व क्रिकेट में भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया। बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 12 साल तक क्रिकेट खेला और 22 मैचों में कप्तानी की थी। बेदी ने पहला मैच 1967 में और अंतिम मैच 1979 में खेला था।
IND vs ENG: विराट कोहली पहली बार डक पर आउट
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर पवैलियन लौट गए। विश्वकप के इतिहास में यह पहला मौका था जब विराट कोहली डक पर आउट हो गए। इससे वे काफी निराश दिखे और ड्रेसिंग रूम में कुर्सी पर हाथ मारते दिखाई दिए। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा औ केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला। विराट के बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भारत यह मैच जीत लेता है तो सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
ODI CWC 2023 IND vs ENG Live: इंग्लैंड को पहली सफलता, क्लीन बोल्ड हुए शुभमन गिल