वानखेड़े स्टेडियम में झूम के नाचे टी20 वर्ल्ड कप के हीरोज, स्वागत में जनसैलाब, मरीन ड्राइव का विहंगम दृश्य-Video

विक्ट्री परेड में टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए फैंन्स का जनसैलाब उमड़ा। गुरुवार की शाम को पूरी मुंबई अपने हीरोज के स्वागत में ऐसा लगा ठप हो गई।

 

Team India grand welcome in Mumbai: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार को देश वापस लौटी। चार दिनों तक बारबाडोस में फंसी टीम को लेने के लिए स्पेशन प्लेन गया था। वर्ल्ड कप लेकर भारत आने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया। दिल्ली में जगह-जगह स्वागत कराने के बाद मुंबई में देर शाम को विक्ट्री परेड निकाला गया। विक्ट्री परेड में टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए फैंन्स का जनसैलाब उमड़ा। गुरुवार की शाम को पूरी मुंबई अपने हीरोज के स्वागत में ऐसा लगा ठप हो गई।

टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, स्टेडियम में खूब जमकर नाचे क्रिकेटर्स

Latest Videos

नरीमन प्वाइंट से शुरू हुई विक्ट्री परेड में पहुंचे लोगों ने जोरदार ढंग से हीरोज का स्वागत किया। ओपन बस पर सवार टीम इंडिया के हीरोज बेहद उत्साह में थे तो लोगों का भी उत्साह अपने शबाब पर था। चीयर्स करते, उत्साह के साथ फैंन्स को हाथ हिलाकर खिलाड़ी थैंक्स बोलते रहे। बारी-बारी से ट्रॉफी लेकर फैंस के बीच लहराते दिखे।

विक्ट्री परेड वानखेड़े स्टेडियम पहुंचकर खत्म हुई। यहां स्टेडियम में भी क्षमता से काफी अधिक फैंस पहुंचे थे। ढोल-नगाड़ों के बीच स्टेडियम पहुंचने पर टीम इंडिया ने जमकर डांस किया। विराट कोहली ने डांस की शुरूआत की और देखते ही देखते पूरी टीम जमकर भांगड़ा की। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को बीसीसीआई ने सम्मानित करने के साथ 125 करोड़ रुपये का प्राइज मनी भी सौंपा।

 

 

 

Team India को देखने के लिए दक्षिण मुंबई में जनसैलाब

टीम इंडिया को देखने के लिए लाखों की भीड़ जब दक्षिण मुंबई की ओर उमड़ी तो पुलिस को व्यवस्था संभालने में पसीना-पसीना होना पड़ा। लाखों की भीड़ और मरीन ड्राइव पर तिल रखने की जगह न होने पर पुलिस प्रशासन आ रहे लोगों को वापस करने के साथ लगातार अपील करने लगा कि लोग घरों से न निकले।

 

 

 

 

इसके पहले, नई दिल्ली पहुंचने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से लेकर सड़कों पर क्रिकेट प्रेमी पूरे जोश और उत्साह में टीम इंडिया का स्वागत किया। दिल्ली में टीम इंडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की, इसके बाद मुंबई के विक्ट्री परेड के लिए पहुंची।

यह भी पढ़ें:

Victory Parade: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया को सौंपा 125 करोड़ रुपये का चेक, हिटमैन आर्मी के स्वागत में उमड़े लाखों मुंबईंकर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?