गौतम गंभीर ने डुबो दी टीम इंडिया की नैया, साल 2024 में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Gautam Gambhir coaching: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को मेलबर्न टेस्ट में हारने के बाद ट्रोल किया जा रहा है। साल 2024 में गंभीर की कोचिंग में भारत का प्रदर्शन टेस्ट मैचों में लचर रहा है।

 

Team India head coach Gautam Gambhir trolled: गौतम गंभीर की कोचिंग ने आईपीएल में ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर लोग उन्हें टीम के टॉप लीडर कहने लगे। खेल के प्रति उनके अग्रेशन को देखकर फैंस ने टीम इंडिया में बतौर मुख्य कोच शामिल करने की गुंजाइश की और बीसीसीआई ने ऐसा करके भी दिखाया। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होते ही गौतम गंभीर को भारतीय टीम में हेड कोच के रूप में शामिल किया गया। लेकिन, उनके ऊपर ‘खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’ वाला हाल हुआ। टी20i के कुछ मुकाबलों को छोड़ दें, तो उनकी कोचिंग में भारत ने वनडे और टेस्ट में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।

दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथ हो 184 रनों से हार गई। इस मैच को टीम इंडिया जीत या ड्रॉ कर सकती थी। कंगारुओं से मिली इस बेइज्जती वाले हार के बाद लोगों ने गौतम गंभीर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का ग्राफ इस साल तेजी से नीचे गिर गया है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होगा, जो कई सालों तक याद रखा जाएगा।

Latest Videos

गौतम गंभीर के लिए बुरे सपने से कम नहीं साल 2024

टीम इंडिया ने साल 2024 में गंभीर के आने के बाद पांच टेस्ट मैच हारी है। रोहित की कप्तानी में यह पल देखने को मिला है। पिछली 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के हाथों एक जीत नसीब हुई है, वह भी जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में देखने को मिली। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड के भारत दौरे से हुई जहां टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया जरूर था। लेकिन, जैसे ही बड़ी टीम से टक्कर हुई भारतीय टीम लड़खड़ा गई।

गंभीर से पहले टेस्ट मैचों में भारत की पकड़ मजबूत

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 मुकाबले अपने नाम किए थे और केवल एक में हार मिली थी। लेकिन, राहुल द्रविड़ के जाने के बाद गंभीर युग आया और टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक बन गया। इसके बाद अब गंभीर की कोचिंग पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। जो उन्हें टीम में लाने के लिए जोड़ दे रहे थे, वही लोग अब बाहर का रास्ता भी दिखाना चाह रहे हैं।

वनडे में गंभीर की कोचिंग में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में भी गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 27 साल बाद सीरीज गंवानी पड़ी थी। श्रीलंका ने अपने घर पर भारत को 2-0 से हराया आया था। इस वनडे श्रृंखला में तीन मुकाबले खेले गए थे और तीनों में भारतीय टीम ऑल आउट हुई थी। साल 2024 तो गंभीर के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन अब वह आने वाले साल 2025 में कुछ नया हासिल करने को देखेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गंभीर नजरें

भारत को 19 फरवरी 2025 से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है। जिसका आयोजन वनडे फॉर्मेट में ही किया जाएगा। अब ऐसी स्थिति में गौतम गंभीर को अपने नई रणनीति पर फोकस करना होगा। टीम इंडिया को दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए एक अलग लेवल पर क्रिकेट खेलने होगी। आईसीसी की इस टूर्नामेंट में सब की नजरें गौतम गंभीर की कोचिंग पर बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें:

भारत को WTC 2025 फाइनल में पहुंचाएगा श्रीलंका? घर में खेलने का होगा फायदा

मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए 'विलेन' बने ये 3 बल्लेबाज, करवा दिया बड़ा नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे